vinaytips.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है। यह C Language का chapter 5 है। आज के इस post में हमलोग जानेंगे कि C Language में Identifiers क्या होते है?
Identifiers को हम बहुत ही सरल शब्दों में समझने का प्रयास करते है। जब हम किसी भी programming language में कोई भी program develop करते है तो हमें programming की coding के माध्यम से computer memory में data या निर्देश को input करने की आवश्यकता होती है जो computer memory की location में store होता है और computer की memory में हर location का एक unique address होता है और जब हम programming language के माध्यम से coding करते है तो वह data कंप्यूटर की memory में कही न कही जाकर store हो जाता है। computer memory में यह data कहाँ जाकर store होता है। यह हमारे लिए पता लगाना मुश्किल होता है। यह काम operating system के द्वारा अपने आप किया जाता है। परन्तु identifiers माध्यम से memory location को एक कोई भी नाम assign कर सकते है लेकिन इन memory location का name assign करने के लिए हमें कुछ नियमो को ध्यान में रखना पड़ता है क्योंकि programming language compiler इसके साथ कई प्रकार के operation perform करता है। वो नियम कुछ इस प्रकार है जो लगभग सभी programming language पर लागु होता है।
1. किसी भी identifier के नाम में lower case और upper case character को use किया जा सकता है।
2. किसी भी प्रकार के identifiers के नाम में underscore का use किया जा सकता है।
3. किसी भी identifier के नाम में यदि हम अंको का प्रयोग करना चाहे तो अंको का प्रयोग करने से पहले कम से कम एक character या underscore का होना जरुरी होता है।
4. Identifier में किसी भी special symbol, coma, blank space आदि का use कर सकते है।
5. किसी भी नाम की शुरुआत किसी अंक से नहीं सकती है।
6. Identifier में white space का use नहीं कर सकते है।
7. Identifier में letters, digit और underscore का combination हो सकता है।
Example
_age Valid
2name Invalid
Emp-name Invalid
Emp_2_age Valid
इसे भी पढ़े
Basic Computer Notes in Hindi
Basic Computer Notes in English
हमारे नोट्स पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमारे नोट्स को daily पढ़ते रहिये और सीखते रहिये।
हमारा Notes आपको कैसा लगा निचे Comment करके हमें जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जैसे facebook, whatsapp पर share जरूर कीजिये ताकि हर कोई इसके बारे में जान सके।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments