vinaytips.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है। यह C Language का chapter 9 है। आज के इस post में हमलोग जानेंगे कि C Language में Data Types क्या होते हैं?
C language में data types क्या होते हैं?
C programming में जब हमें कोई भी value variable में store करानी होती है तब हम data types का प्रयोग करते है। Data types का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि हम compiler को ये बता सकें कि जिस value को हम store करना चाहते है वो value किस type की है।
जैसा कि हम सभी जानते है कि data का अर्थ set of values होता है। इस प्रकार जब हमें किसी value को variable में store करना होता है तो हमें उसी प्रकार का data type इस्तेमाल करना होता है।
C language में Data types कितने प्रकार के होते है?
C language में Data types 2 प्रकार के होते है।
1. Basic data types
2. Derived data types
3. Void data types
4. Enumeration data type
1. Basic data types : Basic data types integer based और floating point based दोनों पर निर्भर करता है। Memory में Basic data types का size 32 - 34 bits operating system के according change हो सकता है।
2. Derived data types : Derived data types वो data types होते है जो user define करते है। इसलिए इसे user defined data types भी कहते है। यानि कि derived data types भी basic data types से बने होते है।
3. Void data types : Void data types का उपयोग हम तब करते है जब हमें value के बारे में पता नहीं होता है। Void data types को ज्यादातर function के साथ उपयोग किया जाता है और सबसे ज्यादा इसे हम function के साथ उपयोग करते है।
निचे वो situation लिखी हुई है जहाँ आप void type का use कर सकते है।
* यदि हम function में कोई parameter नहीं ले रहे है तो हम वहाँ पर void data type का उपयोग करेंगे। Void type हमें यह बतायेगा कि हम यहाँ पर कोई arguement नहीं ले रहे है।
* जब हमारा function value return नहीं करता है तो हम उस function का return type void define करते है। उदहारण के लिए आप इस तरह से अपना function define कर सकते है। void fun();
जब हमें confirm न कि pointer variable किस type के variable को point करेगा तो हम उसका type void define कर सकते है। तब हम void pointer से किसी भी variable को point करा सकते है।
4. Enumeration data type : Enumeration data type एक user defined data types होता है जिसके variable को हम कुछ limit value assign करा सकते है। वो value programmer द्वारा enumerated type को declare करते समय ही define की जाती है।
जैसे :
enum enumerated-type-name{value1, value2, value3,..........value n};
इसे भी पढ़े
Basic Computer Notes in Hindi
Basic Computer Notes in English
हमारे नोट्स पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमारे नोट्स को daily पढ़ते रहिये और सीखते रहिये।
हमारा Notes आपको कैसा लगा निचे Comment करके हमें जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जैसे facebook, whatsapp पर share जरूर कीजिये ताकि हर कोई इसके बारे में जान सके।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments