मै विनय आपका दोस्त
vinaytips.com में आपका स्वागत है
VGA Port और VGA Cable क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको VGA Port और VGA Cable से Related सारी जानकारी देंगे जो कि आप सभी के लिए बहुत ही जरुरी है। तो दोस्तों यदि आप VGA Port से Related सारी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े। अभी के समय में बहुत से लोग Computer का Use कर रहे है। लेकिन फिर उनमे से ज्यादातर लोगो को VGA Port और VGA Cable से Related जानकारी नहीं है।
दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि Computer में मौजूद विभिन्न Ports का इस्तेमाल किसी भी अन्य Device को Computer के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। जिससे कि वे दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे से Communicate कर सके और आसानी से अपना काम कर सके। वैसे तो Computer में बहुत से Port होते है लेकिन आज के इस पोस्ट हम आपको केवल VGA Port और VGA Cable से Related जानकारी देंगे। तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद न करते करते हुए अपना पोस्ट शुरू करते है।
VGA Port क्या होता है?
VGA की Full Form "Video Graphic Array" है। इसे D-Sub भी कहते है। यह सबसे पुराना और सबसे पहला Display Interface है जो Analog Signal Transfer करता है। इसे CRT Monitor के लिए बनाया गया था। यह 1987 में IBM द्वारा बनाया गया एक बहुत ही लोकप्रिय Display Standard है। इसका प्रयोग Computer Motherboard को Computer Display के साथ Connect करने के लिए किया जाता है। VGA Port और VGA Cable दोनों को एक साथ Connect जाता है जिससे Computer की Display पर Output मिलता है।
सामान्य रूप से Computer Motherboard और Computer Monitor को जोड़ने के लिए दोनों में VGA Port का होना जरुरी है। लेकिन आजकल सभी Computer, Monitor और Laptop में HDMI Port आने लग गए है। ऐसे में अगर आपको अपने Computer Motherboard और Computer Monitor को एक साथ जोड़ना है तो फिर आपको VGA to HDMI Converter लेना होगा।
VGA to HDMI Converter में एक तरफ VGA Connector होता है और दूसरी तरफ HDMI Connector होता है।
आप निचे दी गयी फोटो में VGA Port और VGA Cable देख सकते है।
आप सभी के पास Computer तो जरूर होगा। आप अपने Computer के पीछे एक नीले रंग की बड़ी सी Cable भी देखे होंगे। वही VGA Cable होती है। VGA एक ऐसा Computer Hardware है जो Motherboard और Monitor को जोड़ने का काम करता है।
VGA काम कैसे करता है?
VGA Analog Signal Transfer करता है जिसमे Motherboard के Graphic Card से Signal निकलते है और फिर VGA के द्वारा Monitor तक पहुँचते है।
इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपके CPU और Monitor दोनों में VGA Port होना जरुरी है। VGA Cable में दोनों तरफ 15 Pins होती है जो 5-5 की तीन लाइन में लगी होती है। ये Pins बिलकुल सीधे नहीं होते बल्कि थोड़ा आगे पीछे होती है।
VGA Cable 2 प्रकारो में आती है जैसे कि Male और Female Connector . VGA Male Connector में पिने निकली होती है और VGA Female Connector में इन पिने को डालकर पेंच से कसना होता है।
Dear Student, मै यह आशा करता हूँ कि आपको "VGA Port और VGA Cable क्या होते हैं? पूरी जानकारी हिंदी में। " आपको यह topic पढ़ कर समझ में आ गया होगा। यदि फिर भी आपको VGA Port और VGA Cable से related कुछ पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।यह पोस्ट आपको कैसा लगा हो तो आप हमें comment करके जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media जैसे whatsapp, telegram, facebook, twitter पर शेयर जरूर कीजिये।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments