दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको GST की complete detail बताने वाला हूँ तो मेरे दोस्त इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप GST के बारे में अच्छे से समझ सके।
सबसे पहले बता देता हूँ कि GST 1 जुलाई 2017 से भारत में भारत सरकार द्वारा लागु किया गया था। उससे पहले VAT था जिसका पूरा नाम Value Added Tax है। अब जबकि VAT खत्म हो ही चूका है तो इसके बारे में ज्यादा नहीं उलझेंगे।
तो दोस्तों बिना time waste किये GST की full form के साथ शुरू करते है और GST की definition को समझते है।
GST की full form होती है Goods & Service Tax
जिसमे Goods का मतलब होता है माल और Service का मतलब होता है सेवा। अर्थात सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के माल या किसी भी प्रकार की सेवा पर लगाया गया Tax, Goods & Service Tax कहलाता है।
अब GST कब लगता है क्यों लगता है कितना लगता है कैसे लगता है और किस पर लगता है। ये समझते है।
Step by step 1 - 1 topic के बारे में बताने की कोशिश करूँगा।
सबसे पहले यह समझ लेते है कि Business कितने प्रकार का होता है।
कोई भी Business केवल 2 ही तरह के होते है।
1. Business for Sale & Purchase of Goods : जिसमे किसी भी तरह का माल ख़रीदा या बेचा जाता हो
जैसे electronics shop जिसमें Fridge, AC, TV को खरीदा और बेचा जाता है।
जैसे Mobile की shop जिसमे Mobile ख़रीदा और बेचा जाता है। ये सब Purchase और Sales की Category में आते है।
2. Business for service providing : जिसमे किसी भी तरह की सेवा का आदान प्रदान होता हो जिसमे Mobile Recharge, Internet Recharge, Electronics Item Repairing, Hotel Services, Restaurant Services ये सभी service की category है जिसमे न ही कोई माल बेचा जाता है और न ही कोई माल ख़रीदा जाता है बल्कि service दी जाती है और profit earn किया जाता है।
ये तो हो गयी Business के प्रकार की बात अब बढ़ते है अगले topic की तरफ तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते है।
किसे जरुरी है GST में Registration करवाना
अब सरकार के नियम अनुसार जिनकी 1 साल की sales जिसको turnover भी बोलते है जिनका 1 साल का turnover 40 लाख से ज्यादा है। यानि 1 साल में 40 लाख से ज्यादा माल बेचते है उनको GST में registration करवाना जरुरी है।
और जो 1 साल में 20 लाख से ज्यादा की service देते है यानि मान लीजिये 1 साल में 20 लाख से ज्यादा का mobile recharge करते है उनको भी GST में registration करवाना जरुरी है।
अब अगर किसी का टर्नओवर 40 लाख से कम है और services का टर्नओवर 20 लाख से कम है तो भी Firm को GST में registration करवाया जा सकता है और जो GST में registered होते है उनको GST का पूरा लेन देन रखना पड़ता है। इसलिए GST registered person को एक accountant का जरुरी पड़ता है।
बढ़ते है next topic की तरफ
GST registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिसको भी GST में registration करवाना है उनको दिए गए document के साथ gst.gov.in website पर जाना होगा और apply करने के लिए GST registration form भरना पड़ता है
Document required for GST Registration
1. Aadhar Card of Applicant
2. Pan Card of Applicant
3. Passport Size Photo of Applicant
4. Bank Account Front Page of Applicant
5. Valid Mobile Number of Applicant
6. Proof of Business Address (Electricity Bill)
7. Rent Agreement (If Shop on Rent)
8.Firm Name
ये document GST registration के लिए देने पड़ते है। condition के according 1 या 2 document की और जरुरत पड़ सकती है। Apply करने के 3 - 5 दिन के बाद 1 number मिलते है जिसे GSTIN number कहते है।
GSTIN number क्या होता है?
GSTIN number की full form Good & Service Tax Identification Number होता है और GSTIN number 15 digit की होती है।
First 2 digit - यह state code होता है। जिस भी state में registration हुआ है उसके अनुसार जैसे हरियाणा का state code 06 है।
Second 10 digit - PAN Card number of Applicant
Third 1 digit : आपके PAN Card से कितनी firm का GST registration हुआ है। उसकी संख्या आती है। जैसे 1 firm का registration हुआ है तो 1 आता है और अगर 2 firm का registration हुआ है तो 2 आता है।
Fourth 1 digit - By default Z होता है।
Last 1 digit : Randomly कुछ भी हो सकता है।
अब बढ़ते है next topic की तरफ
GST कैसे लगता है?
जब भी कोई GST में registered firm कोई भी माल खरीदती है तो जो Tax बिल में लगके आता है उसे input tax कहते है। ये tax, item के अनुसार 0%, 5%, 12%, 18% या फिर 28% कुछ भी हो सकता है। जैसे कि मैंने बताया था कि अलग अलग item पर अलग अलग tax लगता है।
purchase में जो tax लगता है वो एक तरह से सरकार के पास deposite होता है। हम सरकार से यह tax वापस नहीं ले सकते है लेकिन customer से वापस इस tax को ले सकते है। जैसे जब वापस उस ख़रीदे गए माल को हम बेचेंगे तब तो जो tax बिल में हम लगायेंगे उसे output tax कहते है और जो sales में हमने tax लगाया है उस से वो हमारा tax दुबारा अपने पास आ जाता है जो हमने purchase करते वक्त सरकार को tax pay किया था। लेकिन profit के tax का हिस्सा हमें सरकार को देना पड़ता है।
1 example देता हूँ आप सबको समझने के लिए
मान लीजिये हमने 100 रुपये का एक item खरीदा जिस पर 5 % tax है यानि 5 रुपये, तो total bill हमारा हो जायेगा 105 रुपये का और जो 5 रुपये हमारा tax लगा है उसे input tax कहेंगे।
अब सभी businessman, profit कमाने के लिए business करते है। तो जो item हमने 100 रुपये का ख़रीदा था अब उसे 110 रुपये में बेचेंगे तो 110 रूपये पर 5% tax लगेगा जो 5.50 रुपये होता है। इसे बोलते है output tax.
अब हमने उस item पर 5 रुपये tax पहले ही pay कर दिया जब हमने वो item खरीदा लेकिन customer से हमने 5.50 रुपये tax लिया यानि 10 रुपये profit का 5% tax 50 पैसे इनपर सरकार का हक़ होता है और ये 50 पैसे हमें सरकार को pay करने पड़ते है।
तो इस तरह किसी भी item पर GST tax लगता है और इस तरह input tax और output tax की calculation होती है।
मै उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा बढ़ते है next topic
GST को बिल में किस प्रकार लगाया जाता है?
जब भी हम कोई माल खरीदते है तो बिल में GST लगाके आता है और बेचते है तब भी GST लगाके बेचते है। GST को 2 तरह से वसूला जाता है।
SGST(State GST) & CGST(Central GST) : जब भी कोई माल किसी एक ही state से ख़रीदा जाता है और एक ही state में बेचा जाता है। जैसे मै बिहार का हूँ और मैंने कोई item बिहार के ही किसी शहर से खरीदकर बिहार के ही किसी शहर में बेच दिया तो SGST और CGST लगता है वो भी tax rate का 50 - 50%
For example : एक मोबाइल जो 1000 रुपये का है जिसकी tax rate 12% है उसे मैंने बिहार के ही किसी शहर में बेच दिया तो इस प्रकार tax divide होगा।
Mobile value : 1000 Rs.
SGST 6% 60 Rs.
CGST 6% 60 Rs.
Total 1120 Rs.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments