GST में firm को 2 तरह से registered किया जा सकता है।
1. Composition firm
2. Regular firm
1. Composition Firm
i) अगर किसी firm की एक साल की sale 1.5 crore से कम है तो firm को composition में रजिस्टर्ड करवाना होता है।
ii) Composition firm को quarterly return (3 महीने में एक बार) लगाना पड़ता है जिसे CMP08 return कहते है।
iii) Composition firm में लगने वाली GST की input नहीं ली जा सकती और ना ही sales पर GST लगाया जा सकता है। यानि purchase में जो tax हमने सरकार को pay कर दिया उसको customer से भी वापस नहीं लिया जा सकता।
iv) Composition firm हर 3 महीने में जितना sale करती है उसको return के साथ sale का 1% tax pay करना पड़ता है। For Example : 3 महीने में 250000 रुपये की sale हुई तो 250000 का 1% यानि 2500 रुपये सरकार को pay करना पड़ता है।
v) Composition firm में tally में purchase या sales की entry करने पर SGST, CGST या IGST नहीं लगाया जाता। Direct tax included item की value डालकर entry कर दी जाती है।
vi) Composition firm में जो बिल बनता है उसे bill of supply कहते है।
vii) Composition firm में books keeping करना easy है और quarterly return यानि 3 महीने में केवल 1 ही return लगाना पड़ता है।
2. Regular Firm
i) अगर किसी firm की 1 साल की sale 1.5 करोड़ से ज्यादा है तो firm को regular में registered करवाना अनिवार्य है।
ii) Regular के लिए कोई optional registration नहीं है। मान लो किसी ने यह सोच के composition में firm registered करवायी कि उसकी sale 1.5 करोड़ से कम होगी और 1.5 करोड़ से ऊपर चली गयी तो composition firm को regular करवाना अनिवार्य है।
iii) Regular firm को हर महीने 1 return लगाना पड़ता है जिसे GSTR3B return कहते है।
iv) Regular firms को input और output GST का पूरा record रखना पड़ता है। यानि हर month कितनी purchase की और उसपर कितना tax pay किया और हर महीने कितनी sale की और उस पर कितना tax collect किया।
v) Regular firm में GSTR3B return के अनुसार अगर tax payable बनता है तो tax pay करना है। नहीं बनता है तो नहीं करना है।
vi) Regular firm में tally में purchase या sales की entry करने पर item की taxable value अलग लिखी जाती है और उस लगने वाला tax SGST & CGST या IGST लगाया जायेगा।
vii) Regular firm में जो बिल बनता है उसे tax invoice कहा जाता है।
viii) Regular firm में purchase पर input tax लिया जा सकता है और sales पर दूसरी firm को tax दिया जा सकता है। यानि अगर कोई customer, regular firm में registered है और वो input लेने के लिए invoice मांग ले तो दिया जा सकता है।
Composition firm की accounting बहुत ही आसान है। Regular firm की accounting सीखने के बाद composition firm की भी accounting सिखाऊंगा फ़िलहाल हम regular firm की accounting सीखेंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। हम आगे के chapters में regular firm की accounting सीखेंगे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments