MS Excel क्या है? MS Excel का प्रयोग कहाँ और क्यों किया जाता है?
MS Excel क्या है?
MS Excel एक Spreadsheet Program है। जिसका पूरा नाम M = Micro & S =
Soft अर्थात Microsoft Excel होता है। इसे Short में Excel भी कहा जाता है। Microsoft Excel, Microsoft Office का एक भाग है।
जिसे Microsoft Company (अमेरिका) ने बनाया है। यह Windows, Mac, Android इत्यादि Users के लिए उपलब्ध है।
Spreadsheet / Worksheet क्या है?
एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जिसमे data को Grid की पंक्तियों (Row) और स्तंभों (Column) में व्यवस्थित किया जाता है और गणना में इसका उपयोग किया जाता है। हम Spreadsheet में Formulae का प्रयोग करके जोड़, घटाव, गुणा, भाग और प्रतिशत निकालना इत्यादि जैसे काम को कर सकते हैं।
Microsoft ने 30 सितम्बर 1995 को Macintosh (Mac) के लिए Excel का पहला Version 2.0 और नवंबर 1987 में Windows का पहला Version 2.03 जारी किया था और अब वर्तमान समय में इसके कई Version आ चुके है। जैसे : M S Excel 2003, 2007, 2010, 2013, 2016, 2019 इत्यादि।
MS Excel का प्रयोग कहाँ और क्यों किया जाता है?
MS Excel का प्रयोग मुख्य रूप से अंक गणितीय सवालो को कम समय में ही Solve करने के लिए किया जाता है। निचे कुछ उदहारण दिए गये है जहाँ पर Excel का प्रयोग किया जाता है।
1. Excel का प्रयोग स्कूलों या कॉलेजो में बहुत ही ज्यादा कई तरह के data को तैयार करने के लिए किया जाता है जैसे : बच्चो की Attendance Sheet बनाना, Admission Details रखना, Payment Details रखना, Marksheet तैयार करना, Result घोषित करना इत्यादि।
2. दुकानों में भी इसका इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है। जैसे : Costumers की पूरी Details रखना, Bill बनाना, Selling Report तैयार करना इत्यादि।
3. बड़े बड़े E-Commerce कम्पनियाँ जैसे Flipkart, Amajon, Milkbsaket, Myntra इत्यादि ये सब भी Excel का इस्तेमाल Data तैयार करने के लिए करते है।
4. Excel एक बार में हजारो Entry को एक बार में Manage है। वो भी हमें केवल एक Entry से ही करनी पड़ेगी। बाकि Automatic Excel करेगा।
5. सरकारी ऑफिसो में भी Excel का काफी प्रयोग होता है।
6. Banking Sector में भी Excel काफी Helpful साबित हो चुका है क्योंकि Bank, Customers के Data को तैयार करता है।
7. Excel तब भी वरदान साबित होता है जब कही सड़क की निर्माण होती है क्योंकि सड़क निर्माण में कई तरह के Data को तैयार करना पड़ता है वो भी कम समय में, तो ऐसे में Excel का सहारा लिया जाता है।
8 . सभी ग्रामीण पंचायतो में तैयार की जाने वाली Data को Excel में ही तैयार किया जाता है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments