नमस्कार दोस्तों मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और सवस्थ होंगे
Photoshop क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।
दोस्तों! इंसान कैसा भी हो किसी भी रंग का हो लेकिन जब वो अपनी फोटो खिचवा कर निकलवाता है तो चाहता है कि वो सबसे सुन्दर स्मार्ट और हैंडसम दिखे। इसके लिए वो तरह तरह के पोज़ में खिचवाते है या खिचते है और साथ में अच्छी रौशनी का भी ध्यान रखते है। फोटो क्लिक करने के बावजूद जब सही नहीं लगता है या फिर पसंद नहीं आता है तो सोचते है कि कंप्यूटर से फोटो को और अच्छा बनाया जाये। इसके लिए हमलोग Photo Editing Software का इस्तेमाल करते है। जिसके बारे में हम आगे बात करने जा रहे है।
आज का समय पूरी तरह से Digital होता जा रहा है और इस दौर में Designing का भी काफी महत्व बढ़ चूका है। आप फिल्मो में अक्सर Graphics का कमाल देखते है। और जब कभी आप फोटो स्टूडियो जाते होंगे तो आप अपनी मर्जी से अपने फोटो Editing जरूर करवाते होंगे। कई बार तो आप जिस इंसान का Real में फोटो देखते होंगे वो फोटो से बिलकुल ही अलग होता होगा।
लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि फोटोग्राफर जिस Software की मदद से आपकी फोटो को और सुन्दर बना देता है उस Software का क्या नाम है? नहीं पूछा तो कोई बात नहीं मै आपको बता देता हूँ।
ज्यादातर फोटोग्राफर Image या Photo Editing के लिए Photoshop Software का ही इस्तेमाल करते है।
सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि अगर कुछ डॉक्यूमेंट है जो पुरानी हो चुकी है। उसकी xerox अच्छी नहीं आती है या फिर Scanning करने पर धुंधली नजर आती है तो ऐसे में भी Photoshop बहुत काम आती है। Photoshop में आप फोटो के साथ ऐसे बहुत तरह के काम कर सकते है जो कि आपने सोचा भी नहीं होगा। जिस तरह फिल्मो में Special Effect का इस्तेमाल करके अदभुत Scene बना लेते है। उसी तरह Photoshop से आप अपने फोटो में Special Effect जैसा सकते है लेकिन इसके लिए आपको Photoshop की अच्छी जानकारी होना जरुरी है। साथ ही Creativity भी होना चाहिए।
Photoshop हमारे लिए फायदेमंद Software है इसलिए इसके बारे में जानकारी लेना तो बनता है। मैंने सोचा आज क्यों न इसके बारे में आपको सबकुछ जानकारी दिया जाये।
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर का प्रयोग करते है तो आप Photoshop Software को जरूर देखे होंगे या फिर नाम तो सुने ही होंगे। यदि आपको Photoshop के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो हम आपको Photoshop के बारे में बहुत कुछ सिखाएंगे। तो दोस्तों बने रहिये हमारे ब्लॉग के साथ और कंप्यूटर से रिलेटेड नयी नयी चीजे सीखते रहे।
तो चलिए दोस्तों अब हमलोग जानते है कि आखिर Photoshop क्या होता है?
Photoshop क्या होता है?
Photoshop का पूरा नाम Adob Photoshop होता है। यह एक ऐसा Software है जिसकी मदद से हम खुद से Image बना सकते है किसी Image को Edit कर सकते है।
इस Software को दो भाइयो ( Thomas और John Knoll) के द्वारा 1987 में बनाया था और बाद में 1988 में John इस Software को Adob System के हाथो बेच दिया था। जिसे बाद में Adob Photoshop के नाम से जाना गया और अभी भी इसी नाम से जानते है।
Photoshop, Pixel पर आधारित होता है और इसके लिए कई Image Editing Features देता है। ये Layer Based Editing System है। जिससे Image Editing और स्मार्ट तरीके से होता है। Image के ऊपर यह सभी काम करने की प्रक्रिया को Image Processing कहा जाता है।
Photoshop की क्या विशेषताएं है?
1. Photoshop हमें ख़राब फोटो को आकर्षक बनाने की सुविधा देता है।
2. Photoshop की File को किसी अन्य Software में Export किया जा सकता है।
3. किसी अन्य Software File को Photoshop में Import किया जा सकता है।
4. Photoshop में बानी Photo को आसानी से Web page में डाला जा सकता है।
5. Photoshop के द्वारा बनायीं गयी Image को अलग अलग Image Extension में Save किया जा सकता है।
जैसे : Bitmap, GIF, JPG, PNG, PDF आदी।
6. Photoshop में Image पर आसानी से कार्य करने के लिए Layer का उपयोग किया जाता है। Layer सुविधा के माध्यम से हम Image को अलग अलग हिस्सों में बाँट कर उस पर कार्य कर सकते है।
पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ समझने में problem हो रही है तो मुझे whatsapp करके जरूर पूछ सकते है। whatsapp : 9650597419
इस पोस्ट को पढ़कर आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे ताकि हर कोई इसके बारे में जान सके।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments