दोस्तों जैसे जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे रोजाना कोई न कोई technology का आगमन हो रहा है। दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलना है तो हमें इन technology के बारे में जानना आवश्यक होता है। तो आखिर क्या है ये Cloud Computing और ये क्या करती है। अगर आपके मन में उठ रहे है है ऐसे ही ढेरों सवाल तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
Cloud Computing क्या होता हैं ? What is Cloud Computing in Hindi?
Cloud Computing वह technology है जिसमें इंटरनेट का इस्तेमाल करके विभिन्न तरह की सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। यह सेवाएँ कुछ भी हो सकती हैं। फिर चाहे किसी प्रकार का सॉफ्टवेयर हो या सर्वर पर storage space दिया जाना हो या कोई अन्य सेवा हो।
क्लाउड कंप्यूटिंग का मतलब हैं किसी भी तरह के अपने डाटा को Computer Hard Disk में स्टोर करने के बजाय Internet पर Store करना।
जब आप Local Storage अर्थात Hard Disk में डाटा को रखते है तो उसे आप सिर्फ अपने Computer से ही Access कर सकते हैं लेकिन Cloud Computing में ऐसा नहीं होता है।
आसान भाषा में अगर Cloud Computing को समझाएं तो इस Technology में User को Internet के एक Server पर (जिसे Cloud कहा जाता है) Data Storage की Facility प्रदान की जाती है।
ऐसे में Cloud पर Space खरीद कर User अपना कितना भी Data उस पर Save कर सकता है और अपने Data को फिर दुनिया में कही से भी Access कर सकता है।
Cloud Computing के उदहारण
Example of Cloud Computing
Cloud Computing Technology के अनेको उदहारण आज दुनिया में मौजूद है। जिसमे से कुछ प्रसिद्ध उदाहरण हम आपके सामने पेश करते है।
1. Youtube: Youtube एक प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर रोज लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। ऐसे में youtube इतने सारे वीडियो को स्टोर करने के लिए cloud computing technology इस्तेमाल करता है।
2. Facebook: Facebook जैसा famous social media plateform जिस पर अरबों लोगों की प्रोफाइल हैं और बहुत सारा डाटा मौजूद है तो ऐसे में इतने सारे डाटा को रखने के लिए facebook भी cloud computing technology प्रयोग करता है।
3. Emails: Email सेवा प्रदान करेने वाली सारी कंपनी जैसे कि yahoo, gmail, rediff व online storage space देने वाली कम्पनियां जैसे कि dropbox, yandex, media fire, मेगा आदि सभी कम्पनियां cloud computing technology का ही इस्तेमाल करती हैं।
Cloud Computing का इतिहास
History of Cloud Computing
Cloud Computing की शुरुआत 1960 के दशक की मणि जाती है। तब इंटरनेट की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई थी। Cloud Computing की असल शुरुआत इसके 30 से 40 साल बाद 1990 में हुई। जब salesforce नाम की company ने अपनी वेबसाइट के लोगो को सेवाएं प्रदान करना शुरू किया। इसके बाद से लोगो ने इसके महत्व को समझना शुरू किया और इसके बाद ही पता चला कि यह आने वाले समय में कितनी महत्वपूर्ण चीज साबित हो सकती है। इसके कई सालों बाद इस फील्ड ने तेजी पकड़ी और 21 वी शताब्दी में आकर के अमेज़न, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने Cloud Computing की फील्ड में अपनी सेवाएं देना शुरू किया।
Cloud Computing कैसे काम करता हैं?
How Cloud Computing Works?
Cloud Computing में कई सारे servers यानि Computers जिन पर एक विशेष Software Install रहता है और उसे काम में लिया जाता है। Cloud Computing मूलतः Dual Layers Technology पर काम करता है। जहाँ Servers को Manage करने के लिए एक अलग Layer होती है। जिसे Back end कहते है और दूसरी Layer जिसे Client इस्तेमाल करते है इसे Front end कहते है। इसी तरह Back end और Front end दोनों मिलकर एक पूरा Cloud Computing के लिए Server Setup होता है।
Cloud Computing के प्रकार
Types of Cloud Computing
Cloud Computing को दो अलग अलग तरीकों के आधार पर विभाजित किया गया है।
A. Deployment के आधार पर
B. Cloud के द्वारा प्रदान की जाने वाली service के आधार पर
A. Deployment के आधार पर Cloud Computing के निम्न प्रकार हैं।
i) Public Cloud Computing
Public Cloud हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहता है और यह service provider द्वारा manage किया जाता है। Public Cloud Services कई बार फ्री रहती है या इनके लिए बहुत कम चार्ज किया जाता है।
Amazon Web Services और Microsoft Azure ये सभी Public Cloud के उदाहरण है।
ii) Private Cloud Computing
Private Cloud Computing में services और network एक private cloud पर store किये जाते है। इसमें यूजर अपने को cloud storage को किसी अन्य व्यक्ति के साथ share नहीं करना होता है।
जैसे कि Google Drive एक private cloud computing का उदाहरण है। यहाँ आपके सारा डाटा email id और password से सुरक्षित रहते है और इसमें आपका drive आपके अलावा कोई और उपयोग नहीं कर सकता।
iii) Community Cloud Computing
Community Cloud Computing सिर्फ एक समूह के लोगों के लिए उपलब्ध रहती हैं। इसके अलावा कोई अन्य बाहरी इंसान इस डाटा को access नहीं कर सकता। जैसे कि उदाहरण के रूप में किसी सरकारी office के लिए सिर्फ उसके कर्मचारी ही उसकी साईट पर उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी Institute द्वारा बनायीं गयी वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग केवल उस institute के विद्यार्थी ही कर सकते हैं।
iv) Hybrid Cloud Computing
Hybrid Cloud में private cloud और public cloud दोनों का इस्तेमाल किया जाता है। किसी साइट पर कुछ सामग्री केवल registered लोगों के लिए उपलब्ध हो और कुछ सामग्री सार्वजानिक उपलब्ध हो तो ऐसे cloud को Hybrid Cloud कहते है।
B. Cloud के द्वारा प्रदान की जाने वाली service के आधार पर Cloud Computing के निम्न प्रकार हैं।
i) Iaas (Infrastructure as a service): इस तरह की service में cloud का computing power, storage, software, network power और बाकी सारा control user के पास होता है। इस service को मूल रूप से business के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण VPS यानि Virtual Private Server है। जिसमें आपको software और Network के साथ साथ computing power भी मिलती है।
ii) Paas(Platform as a service): इस तरह की service में user को सिर्फ एक platform मिलता है। जिसमें या तो storage या computing power हो सकती है। इसमें आप चीजों को पूरी तरह control नहीं करते हैं। इसे cloud provider ही control कर सकते है। इसके उदाहरण हैं : Gmail, Rediffmail, Yahoo इत्यादि।
iii) Saas(Software as a service): इस तरह की service में user को remote server पर hosted केवल एक software ही मिलता है। जिसका इस्तेमाल किसी निश्चित काम के लिए किया जाता है। इस तरह की services को ज्यादातर छोटे business वाले काम में लेते हैं। इस तरह की service में किसी भी तरह का software हो सकता है। जैसे : Google document, Google sheet इत्यादि ये सभी Saas के उदाहरण है।
Cloud Computing के लाभ
Advantage of Cloud Computing
1. ज्यादा स्टोरेज ( Large Storage)
इसमें आपका पूरा डाटा Cloud पर save होता है। जिसमे आप अपनी मर्जी और जरुरत के अनुसार अपना storage बढ़ा सकते है।
2. Data Access करने में आसानी (Ease of Data Access)
Cloud पर data store करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे कहीं से भी और किसी भी device से access कर सकते है। जरुरत है तो सिर्फ internet connection की जिसे इस्तेमाल करके आप अपने cloud को access कर सकते है।
3. ज्यादा प्रोसेसिंग पावर (Large Processing Power)
Cloud Computing पर आपको processing power के साथ समझौता करने की कोई जरुरत नहीं है। इसमें आप जितना चाहे उतना processing power खरीद सकते हैं।
4. कम कीमत (Less Price)
Cloud Computing में आप अपनी जरुरत के अनुसार storage space खरीद सकते हैं और आपको सिर्फ उतने के ही पैसे चुकाने पड़ते हैं। जैसे कि अगर आपको 20 GB storage की जरुरत है तो आप 20 GB के पैसे चूका कर इतना ही space खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 500 GB Hard Disk नहीं खरीदनी पड़ेगी।
तो ये थी दोस्तों cloud computing से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। हम आशा करते है कि आपको cloud computing किसे कहते है समझ में आ गया होगा। यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
हमारे द्वारा बनाये गये कंप्यूटर नोट्स जरूर ख़रीदे :
Basic Computer, MS Paint, Notepad, Wordpad, MS Word, MS Excel, MS Powerpoint, Internet
नोट्स में यह सभी टॉपिक आपको मिलेगा। Rs. 299/- वाला नोट्स मात्र Rs. 99/- रुपये में।
Offer Code : vinaytips2021
नोट्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें : Buy Now :
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments