नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और सवस्थ होंगे
Chapter 1: Basic Terminology of Accounting : Part 1
1. Accounting क्या है?उत्तर: किसी व्यापार या व्यवसाय के वित्तीय (Financial) लेन देन का लिपिबद्ध रिकॉर्ड रखने, उसका वर्गीकरण (Classification) करने, सारांश(Summary) प्रस्तुत करने, उसका विवरण (Report) तैयार करने और उनका विश्लेषण (Analysis) करने की कला को ही Accounting कहते है।
2. व्यापार (Trade) क्या है?
उत्तर: लाभ कमाने के उद्देश्य से किया गया वस्तुओं क्रय या विक्रय व्यापार (Trade) कहलाता है।
3. पेशा (Profession) क्या है?
उत्तर: आय अर्जित करने के लिए किया गया कोई भी काम या कोई भी साधन जिसके लिए पूर्व प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। वह पेशा (Profession) कहलाती है।
4. व्यवसाय (Business) क्या है?
उत्तर: ऐसा कोई भी वैधानिक काम जो आय या लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया गया हो, व्यवसाय कहलाता है।व्यवसाय एक व्यापक शब्द है जिसके अंतर्गत उत्पादन, वस्तुओं या सेवाओं का क्रय - विक्रय, बैंक, परिवहन, कंपनियाँ आदि आते है।
व्यापार व पेशा भी इसी के अंतर्गत आते है।
5. लेन देन (Transaction) क्या है ?
उत्तर: व्यवसाय में माल, मुद्रा या सेवा के पारस्परिक व्यवहार या आदान - प्रदान को लेन - देन कहते हैं और ये सभी मुद्रा द्वारा मापे जाते है। चूँकि ये मुद्रा से संबंधित है इसलिए इन्हे लेन - देन भी कहते है। इसमें मुद्रा का भुगतान तुरंत या भविष्य में हो सकता है।
6. नकद लेन - देन (Cash Transaction) क्या है?
उत्तर: जब सौदे का तुरंत भुगतान किया जाता है तब वह नकद लेन - देन (Cash Transaction) कहलाता है।
7. उधार लेन देन (Credit Transaction) क्या है?
उत्तर: जब भुगतान भविष्य में किया जाता है तब उसे उधार लेन - देन (Credit Transaction) कहते है।
8. माल (Goods) क्या है?
उत्तर: माल उस वस्तु को कहते है जिसका क्रय - विक्रय या व्यापार किया जाता है। माल के अंतर्गत वस्तुओं निर्माण हेतु प्राप्त कच्ची सामग्री, अर्ध निर्मित सामग्री या तैयार वस्तुएं भी हैं।
उदाहरण के लिए वस्त्र विक्रेता द्वारा खरीदा गया कपड़ा, शक्कर मिल द्वारा खरीदा गया गन्ना व निर्मित शक्कर, फर्नीचर के व्यापारी द्वारा फर्नीचर बनाने के लिए खरीदी गई लकड़ी व तैयार फर्नीचर, अनाज के व्यापारी द्वारा खरीदा गया अनाज उन व्यापारियों के लिए माल हैं।
9. क्रय (Purchase) क्या है?
व्यापार में बेचने के उद्देश्य से खरीदा गया माल क्रय या खरीदी कहा जाता है। व्यापार में माल को नकद या उधार खरीदा जा सकता है। जिसे Cash Purchase / Credit Purchase कहते हैं।
यहाँ एक बात का ध्यान रखें व्यापारी जिस वस्तु का व्यापार करता हो उसके अलावा कोई अन्य वस्तुएँ खरीदता है तो वो खरीदी Purchase नहीं कहलाएगी। जैसे : यदि कोई कपड़ा व्यापारी व्यापार के लिए कपड़ा खरीदता है तो यह Purchase के अंतर्गत आएगा। यदि व्यापारी अपने दुकान के संचालन के लिए कंप्यूटर खरीदता है तो यह Purchase के अंतर्गत नहीं आएगा क्योंकि उसने यह कंप्यूटर अपनी दुकान को संचालित करने के लिए खरीदा है, बेचने के लिए नहीं खरीदा है।
10. विक्रय (Sales) क्या है?
उत्तर: किसी भी व्यापार में कोई माल लाभ कमाने के उद्देश्य से बेचा जाता है तो यह विक्रय (Sales) कहलाता है। व्यापार में माल को नकद या उधार बेचा जा सकता है जिसे Cash Sales / Credit Sales कहते हैं।
11. टर्नओवर (Turn Over) क्या है?
उत्तर: नकद और उधार विक्रय को मिलाकर कुल विक्रय यानि Total Sales को Turn Over कहा जाता है।
यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा व्यापार जिन वस्तुओं या सेवाओं का है, उसके अलावा जो भी चीज बेचा जाता है वह विक्रय (Sales) नहीं कहलाता है। उदाहरण के लिए मान लीजिये आपका Electronics Item का Show room है और आप electronics का सामान बेचेंगे तो इसे Sales कहा जायेगा लेकिन यदि आप अपने Showroom का पुराना फर्नीचर बेचते है तो यह Sales नहीं कहलायेगा।
12. राजस्व (Revenue) क्या है?
उत्तर: Revenue से आशय ऐसी राशि से है जो माल अथवा सेवाओं के विक्रय से नियमित रूप से प्राप्त होती है, साथ ही व्यवसाय के दिन - प्रतिदिन के क्रियाकलापों से प्राप्त होने वाली राशियाँ जैसे : किराया, ब्याज, कमीशन, डिस्काउंट आदि भी Revenue कहलाते हैं।
13. आय(Income) क्या है?
उत्तर: एक व्यक्ति या संगठन की आय यानि Income वह धन (Money) है जो वे कमाते हैं या प्राप्त करते हैं।
14. आय कितने प्रकार की होती है?
उत्तर: आय दो प्रकार की होती है।
प्रत्यक्ष आय (Direct Income)
अप्रत्यक्ष आय (Indirect Income)
15. प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है?
उत्तर: इसके अंतर्गत ऐसी सभी प्राप्त आय आती हैं जो हमारे मुख्य कार्य से प्राप्त होती हैं। जैसे : व्यापार की स्थिति में यदि आप कुछ बेच रहे हैं तो उसका जो भी मूल्य प्राप्त हो रहा है, वह प्रत्यक्ष आय (Direct Income) में आएगा।
उदाहरण के तौर पर यदि आपका कपड़े का व्यापार है तो उससे प्राप्त होने वाली आय प्रत्यक्ष आय (Direct Income) कहलाएगा।
16. अप्रत्यक्ष आय (Indirect Income) क्या है?
मुख्य व्यवसाय के अलावा जो भी Income होती है वह अप्रत्यक्ष आय (Indirect Income) कहलाती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका कपड़े का व्यापार है तो उससे प्राप्त होने वाली आय के अतिरिक्त जो भी आय प्राप्त होती है।
जैसे : आपने कुछ गोदाम किराये पर दिये है तो उनका किराया या फिर आपने कुछ रुपया बाजार में किसी को उधार दिया हुआ है तो उससे प्राप्त होने वाला ब्याज आपकी अप्रत्यक्ष आय (Indirect Income) कहलाएगी।
17. व्यय (Expenses) क्या है?
उत्तर: एक व्यक्ति या संगठन का व्यय यानि Expenses वह धन (Money) है जो हम अपने काम के दौरान खर्च करते हैं। उसे व्यय (Expenses) कहते है।
18. व्यय कितने प्रकार के होते है?
उत्तर: व्यय दो प्रकार के होते है।
प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses)
अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses)
19. प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses) क्या है?
उत्तर: इसके अंतर्गत हमारे मुख्य कार्य से संबंधित जो भी सीधे खर्च होते हैं वे आते हैं। जैसे व्यापार की स्थिति में यदि आप बेचने के लिए कुछ खरीदते हैं या खरीदे हुए माल पर सीधे कोई खर्च करते हैं तो उस पर जो धन खर्च होता है, वह प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses) कहलाता है।
उदाहरण के लिए आपका मुख्य व्यापार कपड़े का है तो आप जो कपड़ा खरीदते है उसका मूल्य और उसे अपनी गोदाम या कंपनी तक लाने के लिए जो गाड़ी भाड़ा देते है, यदि कपड़े पर कोई अलग से design करवाते है तो उसका मूल्य, कपड़े को बेचने योग्य बनाने के लिए जो भी खर्चे होते है। ये सभी खर्चे प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses) में आते हैं।
20. अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) क्या है?
उत्तर: इनका संबंध वस्तु के क्रय या उसके निर्माण से ना होकर वस्तु की बिक्री या कार्यालय व्यय से संबंधित होता है। सरल शब्दों में कह सकते हैं मुख्य व्यवसाय से संबंधित जो भी सीधे खर्च होते हैं उनको छोड़कर शेष सभी खर्च इसके अंतर्गत आते हैं। जैसे : व्यवसाय को चलाने के लिए जो भी खर्च होते हैं जैसे : ऑफिस से संबंधित कर्मचारियों की तनख्वाह, ऑफिस का बिजली बिल, स्टेशनरी खर्च इत्यादि।
21. ब्याज(Interest) क्या है?
उत्तर: व्यापार में जब हम कर्ज (Loan) लेते हैं या फिर किसी को कर्ज (Loan) देते हैं तो उस लोन राशि के बदले में लोन देने वाले को एक निश्चित दर से प्रतिफल (Consideration) के रूप में कुछ राशि देनी पड़ती है। जिसे ब्याज (Interest) कहते हैं।
कई बार हम किसी सप्लायर से ज्यादा दिनों की उधारी पर माल खरीदते हैं तो उस लंबी अवधि के लिए भी हमें ब्याज देना पड़ सकता है।
इसके विपरीत यदि हमने किसी Customer को लंबी अवधि के लिए उधार माल बेचा है तो उस पर हम ब्याज ले सकते हैं।
22. छूट (Discount) क्या है?
उत्तर: व्यापारी द्वारा अपने Customer को दी जाने वाली छूट को Discount कहते है। जब हमें किसी से Discount प्राप्त होता हैं तो उसे Discount Received कहते हैं और जब किसी को Discount दिया जाता हैं तो उसे Discount Allowed / Discount Given कहते हैं।
23. Discount कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर: Discount दो प्रकार के होते हैं।
व्यापारिक छूट (Trade Discount)
नकद छूट (Cash Discount)
24. व्यापारिक छूट (Trade Discount) क्या है?
उत्तर: व्यापारी माल बेचते समय ग्राहक को माल के मूल्य में कुछ राशि कम करता है या बिल की राशि में से कुछ राशि कम करता है। इस तरह की छूट को बिल में ही कम कर दिया जाता है। इसे ही Trade Discount कहते हैं।
25. नकद छूट (Cash Discount) क्या है?
उत्तर: व्यापारिक चलन के अनुसार प्रत्येक ग्राहक को एक निश्चित अवधि में भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाती हैं। यदि ग्राहक निश्चित अवधि के पहले ही भुगतान कर दें तो उसे कुछ छूट दी जाती हैं। जिसे Cash Discount यानि CD भी कहा जाता हैं। प्रायः यह डिस्काउंट प्रतिशत के रूप में दिया जाता है। जैसे 2% cash Discount या 3% Cash Discount इत्यादि।
26. कमीशन (Commission) क्या है?
उत्तर: जब किसी व्यक्ति या संस्था को किसी का काम करने, जैसे कुछ खरीदने या बेचने में सहायता देने या अन्य कोई काम करने के प्रतिफल स्वरूप कुछ पारिश्रमिक मिलता है तो उसे कमीशन (Commission) कहते हैं।
27. सेवा (Services) क्या है?
उत्तर: वर्तमान में सेवा का अर्थ बड़ा व्यापक हो गया है। अपने व्यवसाय में हम कई प्रकार की सेवाओं का उपयोग या उपभोग करते हैं। जैसे हम अपने computer technician से अपना कंप्यूटर सही करवाते है या कंप्यूटर में कोई नया Software install करवाते हैं तो ये उसके द्वारा दी गई सेवाएँ हैं। इसी तरह मान लीजिये हमने किसी इलेक्ट्रीशियन से अपने यहाँ AC ठीक करवाया तो यह भी उसके द्वारा दी गई सर्विस ही है।
28. ग्राहक (Customer) क्या है?
उत्तर: हम जिसे माल बेचते हैं वह हमारा ग्राहक (Customer )कहलाता है।
29. विक्रेता (Supplier) क्या है?
उत्तर: हम जिससे माल खरीदते हैं उसे विक्रेता (Supplier) कहते हैं।
हमारे द्वारा बनाये गये कंप्यूटर नोट्स जरूर ख़रीदे :
Basic Computer, MS Paint, Notepad, Wordpad, MS Word, MS Excel, MS Powerpoint, Internet
नोट्स में यह सभी टॉपिक आपको मिलेगा। Rs. 299/- वाला नोट्स मात्र Rs. 99/- रुपये में।
Offer Code : vinaytips2021
नोट्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें : Buy Now
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments