नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि DFA क्या है? DFA में क्या क्या सिखाया जाता है? DFA कितने दिनों का होता है?DFA कब कर सकते है?DFA Course करने में कितने रुपये लगते हैं?DFA के बाद किस कंपनी में जॉब लगती है? DFA किसके लिए होता है? DFA करने से क्या फायदा होता है? इत्यादि टॉपिक को इस पोस्ट में cover किया गया है।
1. DFA क्या होता है?
दोस्तों, DFA तीन Letters से मिलकर बना है जिसका पूरा नाम Diploma in Financial Accounting होता है।
उप्पर में दिए गए फुल फॉर्म से इसकी पूरी कहानी समझ में आ जाती है।
DFA एक Diploma Course है जिसे पूरा करने के बाद Financial Sector (वित्तीय क्षेत्र) में काम करने के लिए डिप्लोमा का सर्टिफिकेट आपके इंस्टिट्यूट या कॉलेज के द्वारा Provide कराया जाता है। इसमें हमें सारे काम कंप्यूटर की सहायता से करना पड़ता है जो कि Accounting से संबंधित होता है।
2. इस कोर्स को कब किया जा सकता है?
इस कोर्स को आप 12th के बाद अपने नजदीकी किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट या कॉलेज से कर सकते है जो DFA का कोर्स कराता हो।
और हाँ ये जाँच करना जरुरी है कि उसके द्वारा दिया जाने वाला सर्टिफिकेट पूरे इंडिया में Valid है या नहीं। क्योंकि कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट होते है कि जिसका सर्टिफिकेशन सिर्फ स्टेट लेवल तक ही सिमित रहता है।
Other State में इसकी कोई वैल्यू नहीं होती, तो इन सभी चीजों को जाँच कर लेना है। इसके बाद ही इस कोर्स को ज्वाइन करना है।
3. यह कोर्स कितने दिनों का होता हैं?
इस कोर्स को आप 6 महीनों में पूरा कर सकते है। लेकिन इस कोर्स को कई शर्तों पर भी किया जा सकता है। जैसे कई सारे इंस्टिट्यूट ऐसे है जो शर्तों के अनुसार 3 महीने में ही कम्पलीट करवा देते है क्योंकि का नियम अलग होता है। वो आपको पढ़ाई की स्पीड को दुगुना कर देते है और कम समय में ही इस कोर्स को करा देते है। तो ऐसे में आपको एक निर्धारित समय दिया जाता है और उतने में ही इस कोर्स को कम्पलीट करवा दिया जाता है मगर इसमें थोड़ा ज्यादा फीस लगने की Chances होते हैं।
4. इस कोर्स की फीस कितनी होती है ?
कोई भी इसकी Actual Fees नहीं बता सकता क्योंकि सभी इंस्टिट्यूट में इसकी फीस अलग अलग होती हैं लेकिन सभी की फीस औसतम ही होती है। थोड़े बहुत कम ज्यादा होते रहता है क्योंकि सभी इंस्टिट्यूट में अलग अलग सुविधा दी जाती है।
5. इस कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?
इस कोर्स में निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Basic Fundamental of Computer
MS Word
MS Excel
MS Power Point
Advance Excel
Tally Prime (Financial Accounting)
GST
Printing
Scanning
Project Work
Interview Training
6. DFA किसके लिए होता है?
जो Student 12th के बाद तुरंत Accounting के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और जॉब लेना चाहते हैं उनके लिए ये कोर्स बेस्ट है।
7. DFA करने के बाद किस टाइप की जॉब मिलती है?
DFA एक Financial Accounting का कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको Financial Accounting से संबंधित काम करना पड़ेगा।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments