ऊपर दिए गए इस टाइटल को पढ़ कर समझ गए होंगे कि आज हम इस आर्टिकल में ई श्रम योजना क्या हैं? ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं? के बारे में विस्तार से बात करने वाले है। ताकि इसके संदर्भ में आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता न पड़े। हम इस बात का ध्यान रखेंगे और अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे आपको सही जानकारी देने की।
भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा ई श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया हैं। अब आप घर बैठे ई श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं और आप अपने और अपने परिवार के लिए ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड के बनने के बाद आपको सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा हम विस्तार में समझ सकते हैं कि श्रमिको को ई श्रम कार्ड का इंटरेक्शन कैसे मिलेगा।
ई श्रम योजना क्या हैं?
भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा शरू की गई इस योजना को ई श्रम योजना का नाम दिया गया हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र को श्रमिकों को प्रत्यक्ष लाभ देने के उद्देश्य से केंद्र स्तर पर डाटा इकठ्ठा करना शरू कर दिया।
इस योजना के तहत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा की गई योजनाओं का सीधा लाभ देश के श्रमिकों को मिलेगा और वर्गीकृत श्रमिकों को राष्ट्रीय डेटाबेस होगा जिसमें असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पूरी जानकारी मिलेंगी। इस योजना में पंजीकृत होने के बाद केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शरू की गई कोई भी योजना का सीधा लाभ श्रमिक लोगों को मिल सकेगा।
इस योजना में कौन कौन से लोग शामिल किये गए हैं?
ई श्रम योजना के तहत निम्न्लिखित प्रकार के लोगों को शामिल किया गया
1. कृषि मजदुर
2. छोटे और सीमांत किसान
3. बीड़ी रोलिंग करने वाले मजदुर
4. पशुपालन मैं लगे लोग
5. लेवलिंग और पैकिंग करने वाले लोग
6. भवन और निर्माण श्रमिक
7. बुनकरों
8. चमड़े कारखाने के कर्मचारी
9. शेरक्रोपेर्स मजदुर
10. मछुआरे
11. बड़ाई
12. नमक कार्यकर्त्ता
13. इट भट्टों और पत्थर की खदानों मैं कम् करने वाले मजदूर
ई श्रम योजना के लाभ
ई श्रम कार्ड योजना से देश के कई श्रमिकों को मिलेंगे लाभ जो सीधे तौर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दी जायेगी। इसमें मंत्रालय सरकारों द्वारा डेटाबेस आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को क्रिन्यान्वित किया जायेगा। जिससे श्रमिकों को सुरक्षा बीमा का भी लाभ मिलेगा तो आइए इसके बारे में और अच्छे से समझते हैं।
1. अगर आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको सरकार की ओर से यूनिक आइड कार्ड मिलता हैं जिस पर एक यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा।
2. इस योजना से रोजगार के नए और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
3. आने वाले समय में सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर को किसी भी आपदा के कारण कोई आर्थिक लाभ देना चाहती हैं तो इस ई श्रम कार्ड के डाटा से सभी श्रमिकों को मदद मिलेंगे।
4. भविष्य में अगर सरकार श्रमिकों के लिए कोई योजना लाती हैं तो इसका सीधा लाभ उन श्रमिकों को मिलेंगे जिनके पास ई श्रम कार्ड होंगी।
5. ई श्रम योजना कार्ड के लिए आवदेन करने से आपको पीएम सुरक्षा योजना का लाभ भी मिलेंगा और सरकार 1 साल के लिए इसका प्रीमियम भर देगी।
ई श्रम कार्ड का लाभ किसे किसे मिल सकता है?
सरकार द्वारा जब भी कोई योजना जारी की जाती है तो वह योजना सभी देशवासियों के लिए की जाती हैं या देश के किसी एक वर्ग के लिए और सभी योजनाओ के लिए अलग अलग पात्रता निर्धारित की जाती हैं। अगर ई श्रम कार्ड योग्यता की बात करे तो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी श्रमिक ई श्रम कार्ड के लिए पात्र हैं।
. असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले लोग
. आयु 16 से 59 तक
. वैसे लोग जो आयकर (INCOME TAX) का भुगतान न करता हो
. आवेदक IPFO और E SIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
अगर आप देश के किसी भी राज्य या जिलें में रहते है तब भी आप (ESHRAM.GOV.IN) के जरिये अपना ई श्रम कार्ड Self Registration करवा सकते हैं इससे किसी और या CSC CENTER में।
अपना ई श्रम कार्ड बनाने के लिए पैसे खर्च करने की आवयसकता नहीं है तो चलिये ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए Online Registration को भली - भांति समझते हैं।
1. आपको अपना ई श्रम कार्ड जनरेट करने के लिए सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in)
पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करते ही इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे।
2. पोर्टल ओपन करने के बाद आपको Register Shram का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके सामने Self Registration की एक पेज ओपन होगी।
4. अब आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर डालना होगा।
5. इसके बाद दूसरे वाले बॉक्स में दिए गए Captcha को भरना हैं।
6. Captcha भरने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप EPFO या ESIC में मेंबर हैं या नहीं आपको रेडिओ बॉक्स में No पे चेक करना हैं।
7. इसके बाद Send OTP वाले बटन पर क्लिक करें।
8. अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा आपको इस OTP को दर्ज करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
9. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना हैं और Agree वाले बॉक्स में क्लिक करना होगा।
10. अब आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन के सामने ई-श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाएगा, जिसके अंदर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी अपने आप आ जायेगी। इसके बाद यह सारी जानकारी स्टेप बाई स्टेप भरनी होगी।
11. 1. आधार कार्ड 2. आपकी व्यक्तिगत जानकारी 3. पता 4. शैक्षणिक योग्यता 5. रोजगार व्यवसाय और कौशल 6. बैंक का विवरण।
12. ई श्रम कार्ड में फोटो वही होगा जो आपके आधार कार्ड में हैं और Last में आपको ई श्रम कार्ड का PDF प्रिंट करके लैमिनेट करके अपने पास रख लेना हैं।
ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
:-
· आधार नंबर
· मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा है
बैंक खाता
अगर आप ई श्रम कार्ड बना रहे हैं या आप खुद मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये ई श्रम कार्ड बना रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इसके अंदर अपने व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। और इसके साथ ही आपको अपने व्यवसाय के अनुसार उसके अंदर primary occupation code भी डालना होगा। तभी आपका संपूर्ण ई-श्रम कार्ड जनरेट होगा। यदि आपको अपने व्यवसाय कोड की आवश्यकता है,तो आप निचे दिए गए ई श्रम कार्ड PRIMARY OCCUPATION LIST पीडीएफ DOWNLOAD करके अपना वयवसाय कोड पता केर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments