नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
Internet क्या है? Internet की पूरी जानकारी हिंदी में।
प्रशन : Internet क्या हैं?उतर : Internet का पूरा नाम International Network होता हैं। आप इसे हिंदी में भुजाल या अंतर जालक्रम भी कहते हैं। इसे वर्ष 1969 में विंट कर्फ़ और उनके अन्य साथी ने शुरू किया था। इन्हे इंटरनेट का पिता भी कहा जाता हैं।
Internet दो शब्दो से मिलकर बना हैं। एक Inter दूसरा Net यह एक Short Name हैं। इसका पूरा नाम Inter यानि International और Net यानि Network होता हैं। इसलिए इसे International Network कहा जाता हैं।
हम आपको बता दे कि इंटरनेट नेटवर्को का नेटवर्क हैं जिसमे कि सरकारी और प्राइवेट लोकल से लेकर ग्लोबल स्कोप वाले नेटवर्क होते हैं।
अब आपके मन में यह Confusion हो रहा होगा कि नेटवर्क क्या होता हैं तो "नेटवर्क" दो या दो से अधिक कंप्यूटर सिस्टमों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह होता हैं।
प्रशन : इंटरनेट का इतिहास (History of Network) क्या हैं?
उत्तर : इंटरनेट की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग में हुआ था। शुरू में इंटरनेट का इस्तेमाल गुप्त सुचना को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए किया जाता था और वर्ष 1969 में ARPANET यानि (Advanced Research Project Agency Network) नमक एक नेटवर्क को विकसित किया गया और 1970 के दशक में इसको कई देशों के कम्प्यूटरों से जोड़ दिया गया जिसके बाद इसे ARPANET से INTERNET रख दिया गया।
इंटरनेट का इस्तेमाल शुरुआत में प्राइवेट नेटवर्क की तरह किया गया और बाद में जैसे जैसे इसमें बदलाव आता गया वैसे वैसे इसे प्राइवेट से सार्वजानिक कर दिया गया और अभी आप वर्तमान में देख पा रहे हैं कि इंटरनेट सबके लिए हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल हर एक नागरिक कर सकता हैं।
वर्ष 1970 में सर्वप्रथम इंटरनेट की शुरुआत "Vinton Gray Cerf" और Bob Kanh की द्वारा की गयी थी। इन दोनों ने मिलकर इंटरनेट का अविष्कार किया इसलिए इन्हे इंटरनेट का पिता भी कहा जाता हैं।
मैं आपको बता दूँ कि इंटरनेट को किसी एक व्यक्ति ने नहीं बनाया था मगर हाँ, जिन लोगों ने सबसे पहले इस पर काम किया उनको ही इंटरनेट का पिता माना गया।
प्रशन : भारत में इंटरनेट का इतिहास बतायें?
उत्तर : भारत में इंटरनेट का इतिहास कुछ समय बाद से शुरू हुआ था। सर्वप्रथम नेशनल कंपनी ने भारत में इंटरनेट की शुरुआत किया। उसके बाद धीरे धीरे इंटरनेट की वजह से कई सारे बदलाव भी आने लगे।
. सबसे पहले इंटरनेट की सुविधा बड़े बड़े शहरों में शुरू किया गया।
. उसके बाद 1996 में एक ईमेल साइट बनी जिसका नाम Rediffmail रखा गया।
. भारत में इंटरनेट सेवा की शुरुआत 15 August 1995 में किया गया था।
. भारत का पहला वेबसाइट जो कि Noukri.com हैं।
. भारत में सबसे पहले साइबर कैफे 1996 मुंबई में खोला गया जहाँ पर इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा दी गयी।
.1999 में Webduniya के नाम से एक वेबसाइट बनी जो कि हिंदी में था और 2000 दशक में इंडिया Yahoo और अमेज़न इंडिया जैसी वेबसाइट बनी और आप सब अभी देख सकते हैं कि इंडिया के अंदर कितने वेबसाइट बन चुके हैं जिसकी कोई भी गिनती नहीं हैं।
प्रशन : इंटरनेट के क्या लाभ हैं ?
उत्तर : इंटरनेट के निम्नलिखित लाभ हैं।
. इंटरनेट की जरिये हम आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
. इंटरनेट के जरिये से हम किसी भी देश के व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
. इंटरनेट के जरिये हम घर बैठे ही दुनिया में घट रही घटना को आसानी से पढ़ सकते हैं या उसकी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
. इंटरनेट के जरिये हम घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
. इंटरनेट के माध्यम से सभी कंपनी अपनी प्रचार प्रसार भी कर सकती हैं।
. इंटरनेट के माधयम से अपने पैसे लेन देन आसानी और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।
. हम अपनी किसी भी तरह की समस्या का समाधान इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
. हम इंटरनेट पर अपना business भी कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं।
. इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाती हैं।
. इंटरनेट की मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
नोट : घुमा फिरा के बोलो तो इंटरनेट माध्यम से हम कई तरह के और भी कार्य कर सकते हैं जो कि आप अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे इसके बारे में बताने की कोई जरुरत नहीं हैं।
प्रशन : इंटरनेट से क्या क्या हनिया हैं?
उत्तर : जहाँ तक इंटरनेट से कुछ फायदे हैं तो कुछ हानियाँ भी होती हैं जो आपको निचे बताया गया हैं।
. अगर आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में इंटरनेट चलाते हैं तो इससे वायरस आने की काफी संभावना होती हैं।
. इंटरनेट पर भेजी गई किसी भी तरह की सूचनायें को आसानी से चुराया जा सकता हैं अगर इस पर ध्यान न दिया जाये।
. इंटरनेट पर कई सारी जानकारी ऐसी भी होती है जो कि गलत और भड़काऊ होती हैं।
. हैकर लोग आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की कुछ जानकारियों को चुराकर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
. अगर आप इंटरनेट पर अपनी किसी भी तरह की Documents को शेयर करते हैं तो लोग उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता हैं।
. आज कल इंटरनेट के जरिये लोग Game खेलने में आदि हो गए हैं जिससे कि उनके स्वस्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं।
. इंटरनेट के जरिये फोटो को चुराया जा सकता हैं और उसको गलत तरीके से प्रयोग किया जा सकता हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments