नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
Intranet, Extranet, DSL, TCP, FTP क्या होते हैं?
प्रशन : इंट्रानेट (Intranet) क्या होता हैं? उत्तर : किसी का एक संगठन के अंदर प्राइवेट कंप्यूटर नेटवर्को का समूह ही इंट्रानेट कहलाता हैं। यह एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क होता हैं। जिसका उपयोग विशेष रूप से किसी कॉलेज स्कूल, कम्पनी में प्रयोग किया जाता हैं जिसे हम लोग LAN (Local Area Network) भी कहते हैं।
इंटरनेट को हैक किया जा सकता हैं लेकिन इंट्रानेट को हैक नहीं किया जा सकता हैं क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित Network हैं। इसे हैक करना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हैं। मैं आपको बता दूँ कि इसे Access करने के लिए सबसे पहले User Name और Password माँगा जाता हैं। यह इंटरनेट की तरह काम करता हैं मगर इसे सभी लोग Use नहीं कर सकते हैं।
प्रशन : एक्सट्रानेट (Extranet क्या होता हैं?
उत्तर : मैं आपको बता दूँ कि एक्सट्रानेट इंटरनेट का ही हिस्सा होता हैं जब कोई व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा इंट्रानेट में Access करता हैं जो उसे Access करने के लिए जो प्रक्रिया होती हैं उसे ही एक्सट्रानेट (Extra Net) कहा जाता हैं अर्थात जब कोई व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता हैं और वह अपनी जानकारी को अपने नेटवर्क क्षेत्र के बाहर प्रदान करना चाहता हैं तो उसे बाहरी व्यक्ति को एक ID User और Password देकर इंटरनेट के द्वारा डाटा का आदान प्रदान करना होता हैं।
प्रशन : इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) क्या होता हैं ? एवं इसके प्रकार को लिखे?
उत्तर : जैसा कि आप सब को पता हैं कि इंटरनेट यूज़ करने के लिए सबसे पहले हमें इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती हैं और इंटरनेट कनेक्शन कई तरह के होते हैं। अब ये Band Width और इसके कीमत इन दो घटको पर निर्भर करती हैं कि आप कौन से इंटरनेट कनेक्शन को लेना चाहते हैं।
इंटरनेट कनेक्शन के प्रकार
1. डायल अप कनेक्शन (Dial Up Connection)
इस तरह का कनेक्शन पहले के जमाने में लिया जाता था क्योंकि टेलीफोन की सहायता से इंटरनेट के जुड़ने का एक मात्र साधन था।
जब भी कोई यूजर (Dial Up Connection) को चलाता हैं तो सबसे पहले मॉडेम Internet Service Provider (ISP) का फोन नंबर डायल करता हैं जिसे Dial Up कॉल प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया हैं और फिर ISP कनेक्शन स्थापित करता हैं जो कि सामान्य रूप से 10 Second लगते हैं।
मैं आपको बता दूँ कि ISP उन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं जो कि यूजर को इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करते हैं जैसे एयरटेल, वोडाफ़ोन, जियो, इत्यादि।
2. ब्रॉड बैंड कनेक्शन (Broad Band Connection)
ब्रॉड बैंड का इस्तेमाल हाई स्पीड इंटरनेट Access करने के लिए सामान्य रूप से किया जाता हैं। ब्रॉड बैंड इंटरनेट से जुड़ने के लिए टेलीफोन लाइनों का यूज़ किया जाता हैं।
ब्रॉड बैंड यूजर को डायल अप कनेक्शन पर तीव्र गति पर इंटरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता हैं।
नीचे आपको कुछ उदाहरण के तौर पे बताया जा रहा हैं जो कि ब्रॉड बैंड में विभिन्न प्रकार की हाई स्पीड टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
A. DSL (Digital Subscriber Line)
DSL का ऐसा कनेक्शन हैं जिसमे इंटरनेट Access डिजिटल डाटा को लोकल टेलीफोन नेटवर्क के तारों द्वारा संचालित किया जाता हैं। यह एक Dial Up सेवा की तरह ही हैं लेकिन यह उससे तेज गति से काम करता हैं। इसके लिए DSL Modem की आवश्यकता होती हैं जिससे टेलीफोन लाइन तथा कंप्यूटर को जोड़ा जाता हैं।
B. केबल मॉडेम (Cable Modem)
इसके माध्यम से केबल के द्वारा इंटरनेट की सुविधाए प्राप्त कर सकते हैं।
C. ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fiber)
मैं आपको बता दूँ कि Optical Fiber एक ऐसी पतली तार होती है जिससे लाइट का इस्तेमाल करके डाटा ट्रांसफर बहुत ही तीव्र गति से किया जाता हैं।
Optical Fiber में लाइट का संचार होता हैं। लाइट का इस्तेमाल करके इसकी स्पीड को तेज किया जाता हैं। Optical Fiber पतले काँच या प्लास्टिक से बनी एक तार होती हैं जिससे लाइट के रूप में जानकारी प्रवाह होती हैं।
प्रशन : TCP क्या होता हैं?
उत्तर : TCP का पूरा नाम Transmission Control Protocol होता हैं। इसका कार्य बस यही होता हैं कि जब हम कम्यूटर मोबाइल या अन्य डिवाइस के वजह से इंटरनेट पर कोई डाटा अपलोड या डाउनलोड करते हैं तो इस प्रक्रिया को पूरा कंट्रोल TCP ही करता हैं।
दोस्तों जब हम इंटरनेट पर कोई भी डाटा को अपलोड या डाउनलोड करते हैं तो किसी कारणवस हम उसे आधे पर ही रोक देते हैं और कुछ समय बाद हम वही से डाउनलोड या अपलोड चालू कर देते हैं तो हम जब डाउनलोड या अपलोड की प्रक्रिया किसी कारणवस रोक दिया था तो इस परिक्रिया को TCP के माध्यम से रोका था। जब हम बीच में डाउनलोडिंग या अपलोडिंग का काम रोक देते हैं तो कुछ डाटा डाउनलोड या अपलोड हो जाता हैं जो कि पुनः वही से शुरू हो जाता हैं तो ये सब TCP का ही काम होता हैं।
प्रशन : IP Address (Internet Protocol Address) क्या होता हैं? वर्तमान मैं IP Address कितने तरह के हैं
उत्तर : मैं आपको बता दूँ कि जब हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो IP Address के द्वारा ही Router को पता चलता हैं कि उसके डाटा एकत्रित करके कहाँ पर भेजना हैं और जो Router होता हैं वो हमारा डाटा को सर्च करके हमारे IP Address तक भेजने का कार्य करता हैं।
मैं आपको बता दूँ कि IP Address काफी बड़ा और अंक में होता हैं जिसको याद रखना काफी मुश्किल होता हैं। इसलिए इसे चार भागों में बाँटा गया हैं ताकि जल्दी से याद हो जो कि 0 से 255 के बीच में होता हैं।
IP Address के प्रकार
A. Private IP Address: जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर सिस्टम अथवा डिवाइस केबल या वायरलेस नेटवर्किंग की सहायता से आपस में कनेक्ट होते हुए एक प्राइवेट नेटवर्क बनाते हैं और डाटा का आदान प्रदान करते हैं तो इस प्राइवेट नेटवर्क को एक अलग IP Address प्रदान किया जाता हैं तो इस प्राइवेट नेटवर्क से जुड़े हुए सभी कंप्यूटर सिस्टम अथवा डिवाइस के IP Address को प्राइवेट IP Address कहते हैं।
B. Public IP Address के प्रकार
A) Static IP Address: यह एक ऐसा IP Address होता हैं जो हमारे डिवाइस या कंप्यूटर में परमानेंट के लिए होता हैं जिसे हम बदल नहीं सकते हैं।
B) Dynamic IP Address: इस तरह का IP Address जो कि हमेशा बदलता रहता हैं।
IP Address के दो Version होते हैं।
I. IPV4 (Internet Protocol Version 4): 23 : 242 : 212 : 23 (IPV4 में इस तरह का IP Address होता हैं जो कि चार भागो में होता हैं।
II. IPV6 (Internet Protocol Version 6): 2408 : 4864 : 491 : A8B9 : C27A : e69f:3d9f:ef72 (IPV6 में इस तरह का IP Address होता है।)
मैं आपको बता दूँ कि IPV4 old version है जबकि IPV6 अपग्रेड किया हुआ New Version है। IPV4 कम IP Address प्रदान करता था जो कि आज की जनसंख्या के अनुसार कम है। इसलिए IPV6 लाया गया है। ये इतना ज्यादा नया नया IP Address प्रदान करता है कि अगर एक व्यक्ति 1 लाख भी Device प्रयोग करें फिर भी IP Address कभी खत्म नहीं होगा।
मुझे उम्मीद है कि इसके बाद IP Address की कोई नई Version नहीं आयेगी क्योंकि ये IPV6 इतना ज्यादा IP Address प्रदान कर रहा है कि कोई दूसरा IP Address की जरुरत ही नहीं है।
प्रशन : FTP क्या होता हैं ?
उत्तर : FTP का पूरा नाम File Transfer Protocol हैं। इसका उपयोग एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए किया जाता हैं। FTP एक प्रकार का प्रोटोकॉल हैं जो कि दो सिस्टमों के बीच फाइल को आदान प्रदान के लिए कुछ नियमों को यह निर्धारित करता हैं।
मैं आपको बता दूँ कि FTP प्रोटोकॉल बहुत ही पुराना प्रोटोकॉल हैं और आज भी इसका उपयोग हो रहा हैं। यह टूल वो लोग यूज़ करते हैं जो वेबसाइट पर काम करते हैं।
मैं आपको बता दूँ जब कोई वेब डेवलपर कोई वेबसाइट बनाता हैं तो उस वेबसाइट के फाइल को सर्वर पर अपलोड करना पड़ता हैं और इस काम के लिए FTP का प्रयोग किया जाता हैं जो कि बड़े बड़े फाईलों को सर्वर पर Upload, Download, Rename, Delete, Copy और Move इत्यादि करने में मदद करता हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments