उत्तर: यह एक प्रकार का Software हैं जो कि Mobile, Computer, Tablet इत्यादि के लिए हो सकता हैं। इसकी सहायता से आप वर्तमान में इंटरनेट पर उपलब्ध सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे:- Image, Audio, Video, Documents इत्यादि।
जानकारी पाने देखने या खोजने के लिए कर सकते हैं। मैं आपको बता दूँ कि किसी भी "Web Page" को सर्च करने के लिए हम सबसे पहले Browser में URL यानि Uniform Resource Locator को टाइप करते हैं। तभी वो Web Page हमारे पास दिखती है। अगर कोई जानकारी Google या अन्य किसी सर्च इंजन से लेना चाहते हैं तब आपको Browser में उस सर्च इंजन का URL लिखना पड़ेगा जैसे कि "www.vinaytips.com" . मेरे कहने का मतलब वह Web Browser, Web Page को ढूढ़ने का काम करता हैं।
2. Web Page क्या होता हैं?
उत्तर: वैसा Documents जैसा कि ब्राउज़र में दिखाया जाता हैं कि आप यह नहीं कह सकते हैं की Browser की सहायता से जब हम किसी भी Website को Open Search करते हैं कि जो आपके सामने Current Page दिखाई देता हैं। उसे ही Web Page कहते हैं। एक वेबसाइट में कई Web Page हो सकते हैं जो कि Basically "HTML" या अन्य Programming Language द्वारा लिखा जा सकता हैं।
3. URL क्या होता हैं?
उत्तर: सरल भाषा में बताऊँ तो URL किसी वेबसाइट तक पहुँचने का एक Address होता हैं। साथ ही साथ में आपको बता दूँ कि सभी वेबसाइट का URL अलग अलग हैं ताकि लोग उस वेबसाइट तक आसानी से पहुँच सके।
कुछ Browser के नाम
1. Google Chrome: Google Chrome जिसे हम लोग सिर्फ Chrome के नाम से जानते हैं। यह Popular और सबका मनपसंद Browser हैं। जिसे Google कंपनी ने सन 2008 में बनाया था। इस Browser की मदद से आप किसी भी Web Page को सर्च करते हो तो बहुत जल्दी उसका Result दे देता हैं। साथ ही साथ ये 50 से अधिक भाषाओ को सपोर्ट करता हैं।
Available Browser For Window Linux Mac os & Android
2. Mozilla Firefox: "Mozilla Firefox" जिसे हम Firefox के नाम से भी जानते हैं। यह Browser "Chrome Browser" से थोड़ा कम Popular हैं। सिर्फ Mobile के लिए कम Popular हैं। इसको Mozilla Corporation / Mozilla Foundation ने सन 2002 में बनाया था।
Available Browser For Window Linux Mac os & Android
3. Opera: 1995 में "Opera Limited" के द्वारा बनाया गया था। यह भी Browser भी काफी अच्छा हैं और यह भी काफी भाषाओं को सपोर्ट करता हैं।
4. Safari: "Safari Browser" 2003 में "Apple" कंपनी द्वारा बनाया गया था। यह ब्राउज़र Apple प्रयोग करने वालो के लिए काफी अच्छा हैं।
5. Internet Explorer: "Internet Explorer" 1995 में Microsoft कंपनी द्वारा बनाया गया था जो कि Window Computer में By Default दिया रहता हैं। Finally आपने देखा होगा कि कितने सारे Web Browser होता हैं। मगर उनमे से सबसे ज्यादा पूरी दुनिया में प्रयोग होने वाला ब्राउज़र Google Chrome हैं। इसलिए मैं आपको Google Chrome के बारे में बताने वाला हूँ।
(1) Search Google or Type a URL: आप इसके अंदर किसी वेबसाइट का URL उसका नाम या अन्य चीजों को खोजना या उसके बारे में जानने के लिए यहाँ पर उसका नाम दर्ज करें। उसके बाद सर्च कर दे। उसका परिणाम आपको दिख जाएगा।
(2) Add Shortcut: यह एक ऑप्शन होता हैं जिसको बनाकर आप एक बार में किसी URL को Open कर सकते हे:-
किसी Add Shortcut पर क्लिक करें।
उसके बाद Name और URL डाले।
उसके बाद Done पर क्लिक करें।
उसके बाद Google Chrome के Browser में कुछ ऐसा दिखेंगा।
(3) One Step Back: इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप एक Step Back हो जायेंगे।
(4) One Step Forward: इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप एक Step Forward हो जायेंगे।
(5) Reload / Refresh: इस पर क्लिक करते ही आपका कोई भी Web Page फिर से खुल कर आ जायेंगे।अर्थात अगर किसी वेब साइट को Use करते समय यदि किसी तरह का Error आता हे तो तो हमलोग इस Option का प्रयोग करके उसे Refresh करते हैं।
(6) Search Of Voice: इसके जरिये आप अपने voice के द्वारा किसी भी चीज़ के बारे में सर्च कर सकते हैं।
(7) Customize: जब आप Customize वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कई तरह के ऑप्शन खुल के आ जाएंगे। जैसे:
(A) Chrome Background: इस पर क्लिक करके आप Chrome Browser का Background बदल सकते हैं। लेकिन इसमें गूगल क्रोम के द्वारा बनाए गए Image होंगे।
(B) Upload and Image: इस पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से जो चाहे वो Image लगा सकते हैं।
(C) Restore Default Shortcut: इसका इस्तेमाल हम तब करते हैं जब हम लोगो के द्वारा बनाये गए Shortcut को Restore करना होता हैं।
(D) Restore/Default Background: जब आपको ये लगे कि आपके द्वारा क्रोम ब्राउज़र में लगाया गया Image को हमे हटाना हैं तब आप इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका क्रोम ब्राउज़र का बैकग्राउंड हट जाएगा।
(8) Gmail: इस ऑप्शन के जरिये आप Email Account को आसानी से यहाँ पर क्लिक करके लॉगिन या नया अकाउंट बना सकते हैं।
(9) Image: जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन खुल के आयेगा। आप ऊपर ध्यान से देखे कि Google के निचे Image लिखा हुआ है। इसका मतलब हुआ यह कि किसी भी Website का URL के माध्यम से देख सकते हैं। इस पर अपनी Image भी अपलोड कर सकते हैं।
(10) जब आप इस 9 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Google द्वारा बने गए कुछ और वेबसाइट दिख जायेंगे जो कि आपके लिए काफी हेल्पफुल हैं तो Finally आपने देखा कि ये ऑप्शन आपके लिए कितने Useful हैं।
(11) New Tab Actually: जब आप Google Chrome को Open करते हैं तो आपके सामने एक ही Tab होता हैं जिसमे सर्च कर सकते हैं।
(12) "+" वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए Tab ओपन हो जायेगी आप चाहे तो एक से अधिक Tab खोल सकते हैं और अलग अलग Tab में काम कर सकते हैं।
(13) Actually में यहाँ पर Vertically 3 Dot होते हैं जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देता है। मै आपको बारी बारी से सभी ऑप्शनों के बारे में बताऊँगा।
A. New Tab: इसके बारे में पहले ही बता चूका हूँ पर आप चाहे तो New Tab खोलने के लिए Ctrl + प्रेस कर सकते हैं। आप जितनी बार Ctrl + T प्रेस करेंगे उतने New Tab खुलेंगे।
B. New Window: इस ऑप्शन को समझाने से पहले मैं आपको एक उदाहरण समझाना चाहूँगा कि अगर हम लोग किसी भी सॉफ्टवेयर में “Ctrl + N” प्रेस करते हैं तो हमारे सामने नये पेज या नया प्रोजेक्ट खुल कर आ जाता है। उसी तरह से यह भी है। जब आप Google में “Ctrl + N” प्रेस करेंगे तो एक नया पेज खुल जायेगा जो कि पहले वाले पेज से इसका कोई संबंध नहीं होगा।
C. New Incognito Window: यह बहुत ही कमाल का ऑप्शन है क्योंकि जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Black Screen में Chrome Browser खुल कर आ जायेगा।
इसका मतलब यह होता हैं कि जब इस ब्लैक क्रोम ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करेंगे तो आप पूरी तरह से Safe रहेंगे क्योंकि इसमें History Cookies इत्यादि चीज़ Save नहीं होती हैं।
Shortcut Key : Ctrl + Shift + N
D. History: हिस्ट्री का काम बस यही है कि जो आप ब्राउज़र में सर्च करते है। उसका वह रिकॉर्ड रखता है कि आपने कब क्या Search किया है लेकिन हिस्ट्री को डिलीट किया जा सकता हैं।
Shortcut key : Ctrl + H = History
E. Download: अगर आप इंटरनेट के जरिये कुछ भी डाउनलोड करते है तो सभी फाइल आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन में मिलेंगे।
Shortcut Key : Ctrl + J = Download
F. Bookmarks: मैं आपको बता दूँ कि ये ऑप्शन एकदम किताब की तरह काम करता है क्योंकि इसके अंदर फाइल बना कर सभी वेबसाइट या किसी Web Page का Link Save करके रख सकते है। केवल एक क्लिक में इसे Open कर सकते हैं।
Shortcut Keys
1. Ctrl + D Bookmarks This Page
2. Ctrl + Shift + D Bookmarks Open Page
3. Ctrl + Shift + B Show Bookmarks Bar
4. Ctrl + Shift + O Bookmarks Manager
आप दो तरह से Bookmark बना सकते है।
I. Direct: वैसा Bookmark जो आपके सामने दिखाई देगा और क्लिक करते ही Open हो जायेगा।
II. By Folder: इसके तहत आप कंप्यूटर में जिस तरह से Folder बना कर किसी फाइल को रखते थे। ठीक उसी तरह से आप Bookmark Option के जरिये किसी भी URL या Web Page के लिंक को फोल्डर की तरह Save करते है और जब चाहे तब Open कर सकते है और जरुरत पड़ने पर Open कर सकते है। आपको बार बार उस वेबसाइट को गूगल पर सर्च नहीं करना पड़ेगा।
Rules:
Step 1: सबसे पहले आप कोई भी वेबसाइट या कोई भी Web Page को ओपन कर ले।
Step 2: उसके बाद Chrome Browser के Right Side पर तीन डॉट वाला ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे।
Step 3: उसके बाद आप अपने हिसाब से नाम देकर Save कर ले।
अब आप Chrome Browser के सबसे ऊपर वाले भाग में देखे वह Bookmark में Add हो गया होगा।
G. Zoom: यह कोई बड़ा ऑप्शन नहीं है जैसे जैसे आप + वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे वैसे आप क्रोम ब्राउज़र के पेज थोड़ा Zoom यानि Page की Size थोड़ा बड़ा होता जायेगा और - वाले चिन्ह पर क्लिक करेंगे तो Zoom Out यानि छोटा होता जायेगा।
H. Print: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Current Page पर Print कर सकते है। साथ ही PDF भी बना सकते है।
I. Cast: Chrome Tab को अपनी टीवी पर कास्ट करना।
J. Find: अगर आप Current Page के अंदर किसी भी चीज़ को खोजना चाहते है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Shortcut Key: Ctrl + F – Find
K. More Tools: Save page as, Create Shortcut, Clear Browsing Data, Extensions, Task Manager, Developer Tools……
इन चीज़ो के बारे में मैं Already बता चूका हूँ।
A. Save page as: इससे Current Page को आप आपने कंप्यूटर में Save कर सकते हैं।
B. Extensions: जिस तरह से कंप्यूटर या मोबाइल में सॉफ्टवेयर होती है। ठीक उसी प्रकार Chrome Browser के लिए भी कुछ Small Software है और कुछ Paid Extension भी मिल जायेंगे।
आप Web Store के किसी भी Extension को सर्च करके अपने Chrome Browser में Install कर सकते हैं और उस क्रोम ब्राउज़र के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
C. Developer Tools: यह एक ऐसा टूल होता है जिस पर Click करने के बाद आप इस ब्राउज़र के Developer Function देख सकते है कि इस Browser को बनाने में क्या क्या कोड की गई है और भी कई चीज़ आप देख सकते है। जैसे:- Elements, Console, Sources, Network, Performance, Security etc.
Shortcut Keys
Ctrl + S = Save page as
Ctrl + Shift + Delete = Clear Browsing Data
Shift + Esc = Task Manager
Ctrl + Shift + I = Developer Tools
L. Edit : Cut, Copy & Paste
Ctrl + X = Cut
Ctrl + C = Copy
Ctrl + V = Paste
M. Setting: इसमें Google Chrome की सभी Setting होती है। जिसे आप अपने अनुसार प्रयोग कर सकते है।
N. Help: इसके जरिये आप Google Chrome से Help ले सकते हैं।
F1 = Help
O. Exit: इस ऑप्शन के जरिये आप Google Chrome Browser से बाहर निकल सकते हैं।
Alt + F4 = Exit
(14) Google Account: यह आपके गूगल अकाउंट का लोगो है। Chrome Browser में Email के जरिये Login किये थे।
(15) Bookmark: इस ऑप्शन पर Click करके आप अपने Bookmarks को Edit या Manage कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments