नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
1. Domain Name क्या होता हैं?
उत्तर: जब हम कोई भी वेबसाइट को बनाते हैं तब हमें एक IP Address दिया जाता हैं जो कि उस वेबसाइट की पहचान होती है। अगर हमें उस वेबसाइट तक जाना है तो सबसे पहले हमें उस Website के IP Address को किसी भी Browser में लिखना होगा। तभी हम उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
मगर ये IP Address अंको में होता हैं। वो भी चार भागो में जो कि किसी इंसान को याद रखना बहुत ही कठिन है। जैसे : 10.245.55.249 (IP Address - Internet Protocol Address)
इसलिए IP Address की जगह पर "Domain Name" रखा गया ताकि इसे आसानी से याद रखा जाये
जैसे: www.vinaytips.com
2. Domain कितने प्रकार के होते हैं?
Domain 2 प्रकार के होते हैं।
A. TLD (Top Level Domain)
B. CCTLD (Country Code Top Level Domain)
A.. TLD : TLD का मतलब होता है Top Level Domain इसका उपयोग विश्व स्तर पर सूचनाओं के लिये किया जाता है। जैसे : .com, .org, .net, .in, .gov & .info
अब हमलोग इस Domain Code का मतलब समझते हैं।
1. .com - commercial वालों के लिए
2. .org - organisation वालों के लिए
3. .net - network resources वालों के लिए
4. .gov - government वालों के लिए
5. .info - information organisation वालों के लिए
B. CCTLD : CCTLD का मतलब होता है। Country Code Top Level Domain होता है। इस तरह का Domain किसी एक देश को Target करके बनाया जाता है। जैसे : .us, .in, .ch, .Br, .Ru, .fr, .NZ, .UK.
अब हमलोग इस Domain का मतलब समझते हैं। जिस Domain के अंत में केवल 2 अक्षर है। वो किसी देश को दर्शाते है। जैसे :
in - India
fr - france
nz - newzeeland
uk - united kingdom
3. Domain की जरुरत कब पड़ती है?
उत्तर: Domain की जरुरत हमें तब पड़ती है। जब हम कोई वेबसाइट बनाते है क्योंकि बिना Domain के Website के कोई पहचान नहीं है। मैंने आपको ऊपर में बताया था Domain कई प्रकार के होते है। आप अपने आवश्यकता के अनुसार किसी भी एक Domain को use कर सकते है।
सिर्फ Domain से ही Website नहीं बनता और भी कई सारी चीजे वेबसाइट में करनी पड़ती हे जैसे : Hosting लेना , Website को Design करना Website में कई सारे Web Page बनाना इत्यादि।
4. Domain कौन देता है?
उत्तर : वह Website Domain देती है जो "Domain Name Service Provider" होंगे। आपको उस वेबसाइट पर जाकर आपने नाम को Domain रजिस्टर करना होगा सभी Domain Code की कीमत अलग अलग होती हैं।किसी Domain की कीमत प्रतिवर्ष 100 रूपए तो किसी Domain की कीमत प्रतिवर्ष 300 रूपए तो किसी Domain में प्रतिवर्ष 500 रूपए देना पड़ता हैं। अब ये आपके Domain Code पर निर्भर करता हैं।
वो वेबसाइट जो आपको Domain दे सकती हैं।
1. Go-daddy
2. Big rock
3. Name cheap
4. Domain.com
5. Google
5. Web Hosting क्या होता है?
उत्तय : Web Hosting के बारे में जानने से पहले मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ। हमलोगों को Image Audio या Video को सुरक्षित रखना होता है तो हमलोग एक Memory Card या एक Pen Drive खरीदते हैं ताकि हमारे Image, Audio और Video एक जगह Store रहे। उसी तरह से Web Hosting भी कई सारे Website को Internet पर कुछ Image, Audio और Video इत्यादि चीज़ो को रखने की सुविधा देते हैं। मेरे कहने का मतलब अगर हमलोग एक Website बनाने की सोचते है तो सबसे पहले हम लोगो को Web Hosting खरीदना पड़ता है क्योकि अगर Web Hosting नहीं खरीदेंगे तो हम अपने Website पर Image, Audio और Video इत्यादि चीज़ो को Upload कैसे करेंगे। अगर हम Web Hosting ले लेंगे तो हम अपने Website पर सभी तरह की चीज़ो को Upload कर सकते हैं।
Web Hosting के कई सारे Plan होते हैं जैसे:
i. अगर आप 30 GB का Web Hosting लेते हैं तो उसका प्रतिमाह अलग Price होगा।
ii. अगर आप 100 GB का Web Hosting लेते हैं तो प्रतिमाह उसका अलग Price होगा।
iii.आप Web Hosting अनलिमिटेड भी ले सकते हैं मगर उसकी भी कीमत प्रतिमाह अलग होगा।
आपको सभी तरह के प्लान मिल जायेंगे। अब आपके ऊपर निर्भर करता हैं कि आप कौन सा प्लान लेना चाहते हैं। Web Hosting देने वाली Website : Go daddy, Big rock, Blue host इत्यादि।
6. Web Security क्या होता है?
उत्तर: Web Security का मतलब होता है कि आप आपने वेबसाइट को Secure करें क्योंकी आजकल कई सारे लोग जो वेबसाइट को Hack करने लगे हैं। लोग वेबसाइट को गलत तरीके से नुकसान पंहुचा रहे हैं तो ऐसे में आप अगर वेबसाइट के लिए किसी दूसरे Website खरीद सकते हैं। जिसके बाद अपने वेबसाइट पर किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पंहुचा पाएगा।
मैं आपको बता दूँ कि web Security के अंदर कई चीज़ आती हैं।जैसे:
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments