नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
PDF क्या होता है और PDF कैसे बनाते है?
क्या आप जानते है PDF क्या होता है और PDF कैसे बनाते है। आज के डिजिटल युग में हर एक चीज डिजिटल होती जा रही हैं। चाहे ऑनलाइन पेमेंट हो या ऑनलाइन शॉपिंग की हर एक चीज डिजिटल हो रही है। उसी तरह आपके Document भी डिजिटल हो गए हैं।
जैसे पहले के समय में आपको अपने डॉक्यूमेंट को कही ले जाना होता था या किसी और को देना होता था तो आपको उन सभी को एक बड़ी सी फाइल में रखना पड़ता था। मगर अब आप इस मुश्किल से छुटकारा पा सकते है। क्योंकि आज के समय में एक ऐसा फाइल फॉर्मेट उपलब्ध है। जो आपके इन सभी Document को Digital कर सकता है और आप इसकी मदद से इनको दोबारा आसानी से Print भी कर सकते हैं। जिसे PDF कहते हैं। तो चलिए आज हम इसी चीज के बारे में जानते हैं कि यह क्या होता है और उसे कैसे बनाया जाता है। तो चलिए शुरू करते हैं।
PDF क्या होता है?
PDF का पूरा नाम Portable Document Format होता है। PDF एक तरह का File Format होता है। इसे Adobe Company द्वारा 1990 में बनाया गया था। आज के समय में जितने भी ebook होते है। वह PDF Format में होते हैं। PDF का इस्तेमाल आप Electronic Device जैसे : Computer, Mobile या Tablet आदि में कर सकते हैं। आप PDF Format को आसानी से Print भी कर सकते हैं।
PDF File कैसे बनाते हैं?
आप PDF को अपने Mobile या Computer दोनों में से किसी में भी बना सकते हैं। इसको बनाना बहुत आसान होता है। PDF File बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। तो चलिए जानते कंप्यूटर या मोबाइल में PDF File कैसे बनांते हैं।
Computer में PDF कैसे बनाये?
Computer में PDF दो तरीकें से बनाते हैं।
1. MS Word के द्वारा
2. Adobe Photoshop के द्वारा
1. MS Word के द्वारा
Microsoft Word से PDF File बनाना बहुत ही आसान हैं।
जिस File को आप PDF File बनाना चाहते हैं उसे सबसे पहले Open करें। Open करने के बाद File Menu पर Click करें।
File Menu पर Click करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से Save as पर Click करें।
Click करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जायेगा। File का नाम टाइप करें और उसके बाद निचे Save as type का ऑप्शन होगा जिसमें आपको PDF पर Click करना हैं। उस पर Click करने के बाद Save Button पर Click करके Save कर लें। बस आपकी PDF File तैयार है।
2. Adobe Photoshop के द्वारा
Mobile से PDF File कैसे बनाते हैं?
Mobile से PDF बनाना और भी ज्यादा आसान है और आज के समय में ज्यादातर लोगो के पास Mobile ही हैं। तो चलिए जानते है कि Mobile से PDF File कैसे बनाते है।
इसके लिए आपको नीचे Best App के बारे में बताया जा रहा हैं। जिसे आप अपने Mobile में Install करके आसानी से मोबाइल में PDF File बना सकते हैं।
pdfelement lite
PDF Converter Ultimate
PDF Photos
PDF Filler
IlovePDF
Genious Scan
Office to PDF
Claro PDF
PDF Creator & Editor
यहाँ पर हमने कुछ PDF apps के बारे में बताया हैं। आप इनका इस्तेमाल PDF बनाने में कर सकते हैं।
PDF File को Open कैसे करें?
अब तक हमने जाना कि PDF File क्या होता है और कैसे बनाते है। तो चलिए अब जानते है कि PDF File को Open कैसे किया जाता है।
अपने मोबाइल में PDF File को Open करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Application को इनस्टॉल करना होगा। जिसकी मदद से आप किसी भी PDF File को आसानी से Open कर सकते हैं।
यहाँ पर आपको नीचे हम कुछ ऐसी Application के बारे में बता रहे हैं।
Adobe Acrobat Reader
दोस्तों यह बहुत ही अच्छा और Trusted Company का App हैं। इसे Adobe Company द्वारा बनाया गया है। इस App की मदद से आप आसानी से किसी भी PDF File को Open कर सकते हैं और किसी भी File को PDF File में Convert भी कर सकते हैं। आप इसे Google Play Store से Download भी कर सकते हैं।
Google PDF Viewer
यह भी बहुत अच्छा है। इसकी मदद से भी आप PDF File को आसानी से Open कर सकते है। यह App Google द्वारा बनाया गया है। इसलिए Security के हिसाब से आपको Tension लेने की कोई जरुरत नहीं हैं। इस App को भी आप बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं।
PDF का इतिहास
PDF File को 1990 के शुरूआती दशक में अमेरिकन Multinational Software Company, Adobe के संस्थापक Adobe John Warnock ने विकसित किया था। PDF File बनाने का मुख्य उद्देश्य था कि Text Formatting के साथ - साथ in - line images document को Share करना।
जिससे इन PDF File को अलग अलग कम्प्यूटर के बिच आसानी से Share किया जा सकें। इसको शुरुआत में सिर्फ कंप्यूटर यूजर के लिए लांच किया गया था। लेकिन बाद सभी प्रकार के Device पर Open होने लगा।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments