नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
दोस्तों क्या आपको पता है कि Wifi क्या है और Wifi कैसे काम करता हैं?
Wifi क्या है और Wifi कैसे काम करता हैं?
वैसे तो दुनिया में इंटरनेट के आये हुये कई साल हो गये है। लेकिन क्या आपको पता है पहले इंटरनेट कनेक्शन लेना कितना मुश्किल था।
इंटरनेट का जन्म तो नेटवर्क से हुआ था। पहले कोई भी Information Digital तरीकें से भेजने के लिए Cables ही एकमात्र जरिया था। Cable से ही Internet Connection लिया जाता था।
दिन प्रतिदिन बदलाव के कारण आखिर कंप्यूटर साइंटिस्ट ने एक ऐसी Wireless Technology बना डाली जिसका नाम है WiFi . इस Wireless Technology से आजकल हर कोई थोड़ा बहुत क्या पूरी तरह से वाकिफ है। नए पीढ़ी के युवक इसी Wireless Technology के जरिये Internet से जुड़े रहते हैं। तो चलिए दोस्तों पुरे विस्तार से जानते है इस WiFi के बारे में।
1. WiFi क्या है?
WiFi का पूरा नाम Wireless Fidelity है जिसे WLAN नेटवर्क भी कहा जाता है। यह एक लोकप्रिय Wireless Network Technology है। यह एक ऐसी Technology है जिसके जरिये आज हम Internet और Network Connection का इस्तेमाल कर रहे है। WiFi Technology के द्वारा इसमें जिन तरंगों का उपयोग किया जाता है। उसे Radio Rays के नाम से जाना जाता है।
WiFi का अविष्कार सन 1991 में O Sullivan और John Deane ने किया था। WiFi एक Standard है जिसे हम और आप Follow करके कंप्यूटर को Wireless Network से जोड़ते हैं। आज के समय में लगभग जितने भी Smartphone, Laptop, Computer और Printer है। इन सभी में WiFi Chip लगी होती है। जिसके जरिये हम और आप WiFi Connect करते है और Internet का इस्तेमाल करते है।
WiFi Enable होने के बाद जब एक बार Connect हो जाता है तब आप Internet Access कर सकते है।
अब आसान भाषा में समझते है यह वो Technology है जिसके जरिये हम आज अपने Smartphone, Computer, Laptop में बिना Wire के Internet की सुविधा प्राप्त कर रहे है।
इसके जरिये सिमित स्थान के अंदर इंटरनेट से हम और आप जुड़ सकते हैं। आज कल हर कोई WiFi के जरिये ही Internet Access करते हैं और इसके साथ साथ Wireless Data Transmit भी करते हैं। जैसे आप Share it और Xender से करते है।
2. WiFi Standard
WiFi की गति और क्षमता की दूरी।
1. IEEE 802.11a : इस WiFi का अविष्कार सन 1999 में IEEE ने किया था जो 5 GHz पर 54 Mbps गति से 115 फिट तक काम कर सकता था।
2. IEEE 802.11b : यह 1999 में घरेलु उपयोग के लिए बना था जो 5 GHz पर 11 Mbps गति से 115 फिट तक काम करता था।
3. IEEE 802.11g : इसकी शुरुआत सन 2003 में IEEE 802.11a और IEEE 802.11b को मिलाकर बनाया गया था जो 2.4 GHz पर 54 Mbps गति से 120 फिट तक कार्य करने में सक्षम था।
4. IEEE 802.11n : इस इ 2009 में विकसित किया गया था जो 2.4 GHz और 5 GHz Dual Band Router पर काम करने के लिए बनाया गया था। इसकी गति 54 Mbps और 230 फिट तक काम करता था।
5. IEEE 802.11ac : इसे 2009 में विकसित किया गया था जो 5 GHz पर 1.3 Gbps की गति से 115 फिट तक काम करता था।
3. WiFi का इतिहास
WiFi Technology को शुरुआत करने की घोसणा United State के FCC ने सन 1985 में की थी। उसके बाद Actor Hedy lamarr और Gearge Antheil ने 1941 में Separate Spectrum Technology का Licence लिया। इस Technology के बाद Signal में काफी Improvement नजर आएं जिसके बाद NCR Corporation ने Victor Hayes और Bruce Tuch के साथ मिलकर 1988 में IEEE को एक Standard बनाने की गुजारिश की जो 1997 में तैयार किया गया और पब्लिश भी किया गया जिसका नाम 802.11 रखा गया। इसके बाद इसका अगला Version
802.11b प्रकाशित किया गया। यह Version बहुत ही कम समय के अंदर लोकप्रिय हो गया। Hardware Market में काफी तेजी से इसने अपना रुतबा कायम कर लिया। इसके बाद सन 2002 में Wireless और HiFi शब्दों से मिलकर एक शब्द बना जिसे WiFi कहा गया जिसे अभी तक WiFi Technology कहा जाता है।
4. WiFi की विशेषताएँ
1. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि केवल एक मॉडेम के जरिये हम बहुत से डिवाइस को जोड़ सकते है।
2. एक हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क लेकर हम केवल मॉडेम लगाकर सभी कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल एक ही मॉडेम से चला सकते हैं।
3. यात्रा करते समय हम WiFi नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।
4. Modem के जरिये WiFi का इस्तेमाल किसी भी मोबाइल कंपनी के यानि कि सिम कंपनी के रिचार्ज प्लान से बहुत कम होता है।
5. WiFi की Speed ज्यादा होने की वजह से हम अपनी वीडियो Uploading और Downloading बहुत जल्दी कर सकते हैं।
6. WiFi की Speed ज्यादा होने की वजह से हम Facebook Messenger या Whatsapp के जरिये वीडियो और ऑडियो कॉल बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
5. WiFi कैसे काम करता है?
जब हम कोई इंटरनेट कनेक्शन लेकर उसमें मॉडेम लगाते हैं तो उसका Router काम करता है और Router Internet Signal को Radio Rays में बदल देता है और यह Radio Rays इसे WiFi Area में बदल देता हैं। इसी प्रकार जब एक मोबाइल फ़ोन को दूसरे मोबाइल फ़ोन से जोड़ते है तो Hotspot भी वही काम करता है जो एक मॉडेम करता है।
WiFi Router से निकलने वाली Rays एक घर में दीवारों से पार होती हुई दूसरे कमरें तक आसानी से पहुँच सकती है लेकिन अगर जितनी दुरी बढ़ती जाएगी उतनी ही इसकी स्पीड कम होती जाएगी और ज्यादा दीवारें इसकी स्पीड कम हो जाती है।
अपने WiFi System में Password का भी उपयोग कर सकते हैं। इसका लाभ यह होता है कि जिन लोगों को हम WiFi से जोड़ना चाहते है केवल उन्ही लोगो को जोड़ सकते है। कोई बाहरी व्यक्ति WiFi से न जुड़े इसके लिए Password डाल देते हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments