नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
QR Code क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में।
क्या आप जानते है कि QR Code क्या होता है और आज के समय में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। आपने बहुत बार नोटिस किया होगा कि यह QR Code किसी Product या किसी Advertisement में छपा होता है या दिखाई देता है। जिसे आपको अपने स्मार्टफोन से स्कैन करने को कहा जाता है।
QR Code क्या होता है?
QR Code का फुल फॉर्म Quick Response Code होता है। यह पूरी तरह से एक Square Box Barcode की तरह होता है। जिसे सबसे पहले जापान में बनाया गया था। यह दिखने में ज्यादा Attractive है और इसमें ज्यादा Information Store की जा सकती है। इसे बहुत ही आसानी से Capture भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है। जैसे किसी Product को Track करने में या उसकी पहचान करने में। क्योंकि Bar Code में Product की Information होती है।
जिसे Scan करने पर हमें उसके बारे में जानकारी पता चल जाती है। अगर आसान भाषा में कहें तो यह Bar Code का Upgrade Version है। अगर इसकी कोई दूसरी परिभाषा दी जाये तो ये मशीन Readable Labels है। जिसे कंप्यूटर बहुत ही आसानी से समझ सकता है किसी Text के मुकाबले में।
QRCode को किसने बनाया था?
जापान की एक कंपनी Denso Web Corporation ने इसे बनाने का कार्य शुरू किया और बार बार फेल होने बावजूद उन्होंने मेहनत की और आखिरकार उन्होंने QR Code का अविष्कार 1994 में कर लिया। मगर इस कंपनी की जो टीम थी जिसने QR Code का अविष्कार किया था। उस टीम के लीडर Masahiro Hara थे। इसलिए इन्ही को QR Code के अविष्कारक माना जाता है।
QR Code इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं?
शुरुआत के समय में इसका इस्तेमाल सुपर मार्किट के ग्रॉसरी में चीजों को ट्रैक करने के लिए किया जाता था। मगर आज के समय में छोटी और बड़ी कंपनी अपनी सेल्स को बढाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करती है।
जैसे वह अपनी प्रोडक्ट इनफार्मेशन उस QR Code में देती हैं और लोगों को Scan करने के लिए कहती हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसे स्कैन करते हैं और उनके प्रोडक्ट को खरीदते भी हैं। QR Code को हम अपने स्मार्टफोन में स्कैन कर सकते हैं और उस QR Code में मौजूद जानकारी पता कर सकते हैं। QR Code को Scan करने के लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन की जरुरत होती है। जिसे आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और वह एप्लीकेशन उस QR Code में मौजूद इनफार्मेशन को आपके सामने Decode करती है। जिसे आप देख और समझ सकते हैं।
QR Code को कैसे स्कैन करें?
QR Code को स्कैन करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। चाहे वह किसी भी कंपनी का हो उसमें कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम हों। जैसे: Android, Ios इत्यादि।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक QR Code या Bar Code scanner App को डाउनलोड करना होगा। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आज के समय में बहुत ही अच्छी QR Code Scanner App मौजूद हैं। जैसे: Red laser, Barcode scanner इत्यादि।
बस आपको इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है और इसका इस्तेमाल करके किसी भी QR Code या Bar Code को स्कैन करना है। यह उसको स्कैन करके आपके सामने जानकारी बता देगा।
QR Code में क्या क्या स्टोर कर सकते हैं?
अगर बहुत ही आसान भाषा में कहें तो यह एक Image Based Hypertext Link हैं। जिसका इस्तेमाल हम ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं। इसमें हम किसी भी URL को Encode कर सकते है। जिससे अगर कोई व्यक्ति उस QR Code को स्कैन करें तो वह उसी Website पर पहुँच जाये। जिस Website का लिंक उस QR Code में दिया गया है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने फेसबुक पेज का लिंक उस QR Code में डाल देंगे और अगर कोई व्यक्ति उस QR Code को स्कैन करेगा।
तो वह उसी फेसबुक वाले पेज पर पहुँच जाएगा। जिस फेसबुक पेज का लिंक आपने उस QR Code में डाला हैं।अगर इसका एक और उदहारण देखें तो आपने देखा होगा कि दुकानों पर पेमेंट करने के लिए कई सारे QR Code लगे होते है जिन्हे स्कैन करके आप उन्हें पेमेंट कर सकते हैं।
वह QR Code उन्ही पेमेंट कंपनी द्वारा दिए जाते हैं उनके अंदर लोगो की UPI ID होती हैं जिस व्यक्ति का वह QR Code हैं जिससे कोई भी व्यक्ति उस QR Code को स्कैन करता हैं तो स्कैन करने के बाद उस व्यक्ति की UPI ID ओपन हो जाती हैं।
जिससे कोई भी व्यक्ति उस UPI ID पर पैसे भेज सकता हैं।
QR Code के फायदे क्या हैं?
चलिए अब QR code के फायदे के बारे में जानते हैं कि इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं।
1. इसके अंदर किसी भी Bar Code के मुक़ाबले 100 गुना ज्यादा इनफार्मेशन सेव कर सकते हैं यानि ये किसी भी Bar Code के मुक़ाबले ज्यादा फायदेमंद हैं।
2. इसे हम किसी भी डायरेक्शन यानि किसी भी दिशा में स्कैन कर सकते हैं मगर किसी Bar Code को किसी भी दिशा से नहीं बल्कि एक Fix Position पर स्कैन कर सकते हैं।
3. इसका अगला फायदा यह हैं की कि यह मार्केटिंग पॉइंट ऑफ़ व्यू से काफी रोचक हैं जिससे यह किसी भी Customers को आसानी से इंगेज कर सकते हैं जिससे किसी भी कंपनी की कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मार्केटिंग हो जाती हैं।
4. इसको स्कैन करना बहुत ज्यादा आसान हैं इसको स्कैन करने के लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी QR Code या Bar Code को स्कैन कर सकते हैं।
5. इसका अगला फायदा यह हैं कि कोई भी व्यक्ति खुद QR Code जेनेरेट कर सकता हैं यानि बना सकता हैं।
QR कोड के नुकसान क्या हैं?
चलिएअब QR Code के कुछ नुकसान के बारे में जान लेते हैं कि QR code के क्या - क्या नुकसान हो सकते हैं।
इतने सारे फायदे होने के बावजूद भी इसके कुछ नुकसान हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
1. इसे बड़ी आसानी से बदला जा सकता हैं या इसमें कोई डेंजरस चीज़ डाल सकते हैं जैसे कोई फ्रॉड या फेक वेबसाइट का लिंक आदि।
2. हैकर्स इसे फ्रॉड करने के लिए यूज़ करते हैं जैसे कि वो कोई डोनेशन वेबसाइट बनाते हैं या लोगो को दिखाते हैं कि वो अच्छे कामों के लिए डोनेशन ले रहे हैं यानि दान ले रहे हैं जिसके लिए वह अपना QR Code दिखा देते हैं जिससे लोग उन्हें पेमेंट कर सके तो इस तरह भी लोग ठगी का शिकार बन जाते हैं।
चलिए आगे जानते हैं कि QR code हम कैसे बना सकते हैं?
QR code कैसे बनाये?
अभी तक हमने यह तक तो जाना की QR Code क्या होता हैं और इसके बारे में और भी जानकारी हैं तो चलिए आगे और जानते हैं कि हम QR Code कैसे बना सकते हैं QR Code बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एक QR Code या Bar Code स्कैनर को इनस्टॉल करना होगा क्योंकि आप इन App से ही QR Code स्कैनर कर सकते हैं और बना सकते हैं।
अप्प इन्सटॉल करने के बाद आपको उसी एप्प के अंदर QR code बनाने का ऑप्शन जरूर मिलेगा। आप इस ऑप्शन की वजह से QR code बना सकते हैं।
इसी ऑप्शन में आपको एक लिंक जोड़ने को कहा जाएगा। अगर आप किसी भी वेबसाइट का QR Code बना सकते हैं तो उस वेबसाइट का URL उसके अंदर डाल सकते हैं जिससे अगर कोई भी व्यक्ति उस QR code को स्कैन करेंगा तो वह आपकी वेबसाइट पर पहुँच जाएगा।
ऐसे ही आप चाहे किसी का भी QR Code बनाये आपको उसके अंदर उसका लिंक डालना पड़ेगा। वही पर आपको फाइल्स अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप उन्हें भी जोड़ सकते हैं।
QR code के प्रयोग क्या हैं?
चलिए अब QR Code के कुछ प्रयोग के बारे में जान लेते हैं।
1. इसका इस्तेमाल हम मैसेज को शेयर करने में कर सकते हैं।
2. इसका इस्तेमाल हम डिस्काउंट कोड के रूप में कर सकते हैं।
3. इसे हम बिज़नेस कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें हमारी जानकारी होती हैं।
4. इससे हम अपने नई लोकेशन को गूगल मैप से कनेक्ट कर सकते हैं।
5. इससे हम यूट्यूब विडिओ या यूट्यूब चैनल लिंक भी कर सकते हैं जिससे लोग इसे स्कैन करके चैनल पर पहुँच जाएंगे।
6. इसमें हम अपनी नई App की लिंक को भी जोड़ सकते हैं।
7. इसमें हम अपनी UPI ID भी जोड़ सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति QR Code से स्कैन करके हम पैसे भेज सके
8. इसमें हम अपनी वेबसाइट या फेसबुक ID या इंस्टाग्राम ID का लिंक भी ऐड कर सकते हैं।
आपने क्या सीखा
हम आशा करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि QR Code क्या होता हैं और इसका आविष्कार किसने किया था। वह इसके संबंध में बहुत सारी जानकारी अगर आपको कोई भी चीज़ समझ में न आयी हैं या आप किसी अन्य विषय में जानना चाहते हैं तो आप हमें Whatsapp (9650597419) कर सकते हैं।
हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे वही आप हमारे ब्लॉग पर उपस्थित और भी अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। इसमें हमने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की हैं जो आपके बहुत ही काम आयेंगे। हमारी आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments