नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
क्या आप जानते हैं UPI क्या हैं और UPI PIN क्या होता हैं क्योंकि अगर किसी को आज के समय में किसी के अकाउंट में पैसे भेजने होते हैं तो वह UPI का इस्तेमाल करता हैं।
जिससे वह कुछ Seconds व Minute में ही दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकता हैं और वह भी बिना कोई पैसे खर्च किये जबकि पहले के समय में अगर किसी को पैसे भेजने होते थे तो हमें बैंक जाना पड़ता था।
जहाँ से हम चेक या सीधे उसके बैंक अकाउंट मैं पैसे ट्रांसफर करते थे। इसमें समय ज्यादा लगता था मगर आज के समय में UPI से यह सब कुछ बहुत ही आसान हो गया हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता हैं।
मगर आज के समय भी ऐसे लोग हैं जो यह नहीं जानते कि UPI क्या हैं और पिका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं तो चलिए आज हम इसी विषय के ऊपर जानते हैं और समझते हैं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं।
UPI क्या हैं?
इसका फूल फॉर्म Unified Payment Interface हैं। यह नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा बनाया गया हैं जो सिर्फ भारत में चलता हैं। UPI की शुरुआत 11 April 2016 में हुई थी।
UPI से हम अपने पैसे को एक एकाउंट्स से दूसरे एकाउंट्स में ट्रांसफर कर सकते हैं और वह भी कुछ मिनटो में। किसी भी समय चाहे उस दिन छुट्टी क्यों न हो और इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं। इसलिए आज इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता हैं।
UPI कैसे काम करता हैं?
यह IMPS यानि की Immediate Payment Service System पर आधरित हैं जिसका इस्तेमाल हम और भी नेट बैंकिंग App पर करते हैं।
यह हर समय काम करती हैं। छुट्टियों वाले दिन भी और इस सिस्टम पर UPI भी काम करता हैं तो मन में सवाल आता हैं कि UPI और बाकि App एक सिस्टम पर चलते हैं तो इनके बीच क्या अंतर हैं?
तो चलिए जानते हैं वैसे तो इसका अंतर काफी आसान हैं चलिए एक उदहारण से समझते हैं। आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे की सख्त जरुरत हैं और आपको उन्हें पैसे भेजने हैं।
तो आप सबसे पहले App में क्या करोगे। सबसे पहले आप App को खोलकर लॉगिन करोगे फिर आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं। उसे Add करेंगे और जिस व्यक्ति को भेजने हैं। आपको उसकी सभी बैंक डिटेल पता होनी चाहिए।
जैसे आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए फिर उसका IFSC कोड पता होना चाहिए। जिसे भरने के बाद और जितने पैसे आप उस व्यक्ति को भेजना चाहते हैं। भरने के बाद भेज सकते हैं। मगर इन सभी कामो में थोड़ा समय लगता हैं।
मगर UPI में इन सभी चीज़ो की जरुरत नहीं होती हैं। आपको सिर्फ उस व्यक्ति की UPI ID डालनी होती हैं और जितने पैसे भेजने हैं वो डालने के बाद भेज सकते हैं। न ही बैंक डिटेल डालने की जरुरत है और न ही इसमें ज्यादा समय लगता हैं।
और सामने वाले से यह नहीं पूछना पड़ता कि उसका अकाउंट किस बैंक में हैं। वह उसके अकाउंट में कौन सा नाम रजिस्टर हैं। आप UPI से बहुत जल्दी और सुरक्षित तरीके से पैसे भेज सकते हैं और इसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता हैं।
UPI से पैसे भेजने की लिमिट क्या हैं?
UPI से पैसे भेजने की लिमिट प्रतेक दिन 1 लाख हैं जो कि भारत में भेज सकते हैं। आपको बैंक प्रत्येक दिन 20 Transaction देता हैं। इन 20 Transaction में आप केवल 1 लाख भेज सकते हैं यानि आप एक दिन में UPI से 1 लाख भेज सकते हैं।
UPI का इस्तेमाल कैसे करे?
आपको UPI का इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल में इसके App को इन्सटॉल करना होगा। ऐसे में बहुत सारे बैंक की एप्लीकेशन मौजूद हैं जो UPI को SUPPORT करता हैं। जैसे: Andhra Bank, ICICI Bank, Axis Bank अदि।
आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर जिस बैंक में आपका अकाउंट हैं। डिटेल्स भरके इस App में अकाउंट बना लेना हैं।
वहाँ पर अब आप अपनी ID बना लीजिये वह ID आपके आधार कार्ड के नंबर हो सकती हैं या आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस हो सकती हैं। अब आपकी UPI अकाउंट बन जाने के बाद अब पैसे भेज सकते हैं या ले भी सकते हैं चलिए आगे जानते हैं UPI पिन क्या होता हैं?
UPI PIN क्या होता हैं?
UPI PIN पासवर्ड होता हैं जिसका उपयोग ट्रांसफर करते समय किया जाता हैं। यह एक गोपनीय PIN होती हैं। जब हम किसी को UPI से पैसे भेजते हैं तो Amount डालने के बाद हमें अपने UPI Pin डालना पड़ता हैं। तभी हम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह पिन 4 या 6 अंको का होता हैं। चलिए आगे जानते हैं UPI पिन कैसे बनाते हैं।
UPI PIN कैसे बनाते हैं?
UPI PIN बनाने के लिए हमें अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की जरुरत होती हैं। हम बिना कार्ड के अपना UPI PIN नहीं बना सकते। जब भी आप पहली बार किसी UPI App में रजिस्टर करेंगे। उसके बाद बैंक को ऐड करना होगा।
तब बैंक आपसे पहली बार में आपके ATM कार्ड के लास्ट के 6 अंक माँगेगा तथा आपका एटीएम पिन भी माँगेगा और इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। OTP Verify होने के बाद आपको 4 या 6 अंको का पिन बनाना होगा। आप अपना UPI PIN बना सकते हैं।
टॉप 10 बेस्ट UPI App
यहाँ पर आपको टॉप 10 बेस्ट UPI Apps के बारे में बतायेंगे जिन्हे सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और जो भरोसे मंद हैं।
Google pay
Phone pay
Pay tm
Free Charge
Amazon pay
Bhim
Bhim Axis pay
Jio pay
WhatsApp pay
Mobikwik
UPI के फायदे क्या हैं?
UPI कैशलेस पेमेंट करने के लिए सबसे अच्छा और फायदेमंद तरीका हैं।
UPI के द्वारा पेमेंट करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई टैक्स या एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता हैं।
UPI के द्वारा आप पेमेंट 24×7 यानि 24 घंटे और सात दिन में कभी भी सकते हैं।
किसी को भेजने के लिए आपको मात्र उसकी UPI की जरुरत होती हैं।
इससे किसी गलत अकाउंट में पैसे जाने का खतरा कम होता हैं क्योंकि इसमें सिर्फ UPI की जरुरत होती हैं।
आप इसका उपयोग बिना इंटरनेट वाले फ़ोन में भी कर सकते हैं।
UPI नुकसान क्या हैं?
वैसै तो UPI का इस्तेमाल फायदेमंद हैं मगर इसके कुछ नुकसान हैं।
आप UPI द्वारा एक दिन में पैसे का लेन देन मात्र 1 लाख रूपए तक सकते हैं।
UPI में ATM की तरह एक पिन नंबर होता हैं जिसे गोपनीय रखा जाता हैं। इसको किसी को बताना नहीं चाहिए वरना आपका अकाउंट भी हो सकता हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments