नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
VPN क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में।
क्या आप जानते हैं कि VPN क्या होता हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और क्या इसका इस्तेमाल करना बहुत जरुरी हैं क्योकि जिस तरह आज के समय मैं इंटरनेट के यूजर के बढ़ते जा रहे है उसी तरह फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं जिससे आज के समय मैं ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं जिससे फ्रॉड कम्पनियाँ या हैकर उनके डाटा को चुरा लेती हैं और इनके डाटा का गलत इस्तेमाल करते हैं या उन्हें बेच देते हैं। और फ्रॉड से बचने के लिए हमारी सिक्योरिटी का मजबूत होना भी बहुत जरुरी हैं और यह सिक्योरिटी तो ऑनलाइन ट्रन्स्ज़ेक्शन यानि ऑनलाइन पैसे लेन देन करते वक्त और भी बढ़ जाती हैं।
इसलिए आज के समय में ज्यादा लोग अपनी सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए VPN का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह सुरक्षित रहे और इनका कोई हैकर डाटा चुरा न सके।
तो चलिए इसी चीज़ के बारे में जानते हैं कि VPN क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें व इसके बारे में और कई सारी जानकारियाँ चलिए शुरू करते हैं।
VPN क्या हैं?
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network हैं। वही अगर साधारण भाषा में कहे तो यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं जो एक असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में जोड़ती हैं और लोकेशन और पहचान को छुपाकर रखती हैं और उसकी IP Address को छुपा देती हैं।
जिससे User की Privacy बनी रहती है और User का डाटा Secure रहता है। यह User के Freedom of Internet के अधिकारों की रक्षा करती है। वही इसका इस्तेमाल करके Blocked Website तक पहुँचा जा सकता हैं। यानि अगर कोई Website भारत में Ban हैं फिर भी आप VPN का इस्तेमाल करके उस Website को देख सकते है।
VPN कैसे काम करता है?
जब आप अपने Browser में किसी Website का URL डालकर Ok करते हैं तो सबसे पहले आपकी Request आपके ISP यानि Internet Service Provider के पास जाती है। जहाँ आपकी Online Identity, Device ID और Data Request जैसी सारी Detail Check की जाती है।
उसके बाद आपको उस Website के Server से जोड़ा जाता है। उसके बाद ही आपके और Website के बीच Data का आदान प्रदान होता है और यह सभी काम ISP के जरिये होता है। जिसमें आपका कोई भी Data गोपनीय नहीं रहता हैं। जिस कारण हमेशा Data चोरी होने का खतरा बना रहता हैं। साथ ही Restriction यानि प्रतिबंध एक बड़ी समस्या है जो आपको Blocked Website को Access करने से रोकता है। कुल मिलाकर आपको Freedom, Privacy और Security से जुझना पड़ता है। इसलिए VPN इनका समाधान है क्योंकि इसका काम करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। तो चलिए जानते हैं। आखिर कैसे अगर आप अपने Browser में कोई Website Open करते हैं तो आपकी Request सीधी VPN Server के पास जाएगी और आपके फोन से जो Request के रूप में Data Traffic जायेगा। वह पूरी तरह से Encrypted होगा और एक Secure Tunnel के जरिये भेजा जायेगा। साथ ही आपकी Online Identity बिल्कुल गुप्त रहेगी। क्योंकि Data Traffic आपके Smart Phone के जरिये VPN Server से भेजा जायेगा। लेकिन जैसे ही आपका डाटा VPN Server के पास जायेगा। वह Decrypt हो जायेगा।
उसके बाद VPN आपकी Request को उस Website के Server पर भेजेगा और वहाँ से जवाब प्राप्त करके वापस उसे Encrypt कर देगा और अपने सुरक्षित Connection के जरिये आपके फोन पर भेज देगा।
अब आपके फोन में जो VPN Software हैं। वह उस डाटा को Decrypt कर देगा। ताकि आप उसे पढ़ सके। इस तरह आपके ISP को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने किस Website पर Visit किया और वहाँ आपने क्या क्या Activity की।
VPN कैसे इस्तेमाल करें?
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप इसे कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको दोनों तरीकों के बारे बताया जायेगा।
Computer में VPN कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आप कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे VPN Software का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें हम Opera Developer Software का इस्तेमाल VPN प्रयोग करने के लिए करेंगे।
सबसे पहले आपको इसे अपने PC यानि Personal Computer में Install करना होगा।
Install होने के बाद उसे Open करें।
Open होने के बाद आपको ऊपर साइड में मेनू का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करके Setting पर Click करें।
Setting पर Click करने के बाद आपको Privacy & Security का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर Click करने के बाद आपको Enable VPN का ऑप्शन मिलेगा। उसे चालू कर दें।
फिर आपका VPN चालू हो जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और Blocked Website को Access भी कर सकते हैं।
अब आपको अपने URL के पास VPN लिखा हुआ दिखाई देगा। आप उस पर Click करके VPN को चालू या बंद भी कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने Computer में VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे आप Best Computer VPN Software के बारे में भी जान सकते हैं।
Best Computer VPN Software
Hotspot Shield
Nord VPN
Private Internet Access
Sharpshark
Protonvpn
Cyberghost
Ipvanish
आप और भी VPN के बारे में Google से जान सकते हैं।
Mobile में VPN कैसे Use करें?
आप अपने Mobile में भी VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं। Mobile में VPN का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐसे बहुत सारे Apps Google Play Store पर मिल जायेंगे। जिससे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हम आपको आगे बेस्ट मोबाइल VPN App के बारे में भी बतायेंगे। जिनसे आप जान सकते हैं की आपके मोबाइल में VPN इस्तेमाल करने के लिए कौन सा App सही हैं। उससे पहले जानते हैं VPN को मोबाइल में कैसे Set करे।
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एक VPN App Install करना होगा। जैसे आप बाकि App को मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं।
इनस्टॉल करने के के बाद उसे ओपन करें और अपनी मन चाही लोकेशन को सेलेक्ट करें और कनेक्ट पर क्लिक करें।
कनेक्ट पर क्लिक करने के बाद आपके स्मार्ट फ़ोन में VPN स्टार्ट हो जायेगा और आप अब अपने मोबाइल में VPN इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब तक आपने जान लिया हैं कि मोबाइल में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं चलिए आगे जानते हैं। Best VPN Apps के बारे में जिन्हे आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Mobile VPN Apps
यहाँ पर आपको Best VPN Apps के बारे में बताया जायेगा जिनका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं।
Tiger VPN
Wind Scribe
Express VPN
Nord VPN
Tunnel Bear
आप और भी VPN Apps के बारे में Google से जान सकते हैं। यहाँ पर आपको अच्छा VPN Apps के बारे में ही बताया गया हैं।
क्या हमें फ्री VPN का इस्तेमाल करना चाहिए?
अभी हमने जान लिया कि VPN को मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे कनेक्ट करते हैं। मगर यह भी जान लेते हैं कि VPN कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
अगर आप मेरी माने तो आपको फ्री vpn इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योकि वह vpn कोई ज्यादा सिक्योर नहीं होते और इनमे अपना डाटा लिक होने का खतरा ज्यादा होता हैं
मगर आप एक नार्मल यूजर हैं तो आप एक फ्री vpn का इस्तेमाल कर सकते हैं वार्ना आपको पैड vpn यानि vpn को खरीद के ही करना चाहिए क्योकि यह vpn ज्यादा सिक्योर होते हैं और इस पर हम ज्यादा भरोसा कर सकते हैं
VPN किसे इस्तेमाल करना चाहिए?
वैसे तो हर किसी को VPN का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें सिक्योरिटी बढ़ जाती हैं। मगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल बस थोड़ी बहुत ब्राउज़िंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं तो इसकी आपको ज्यादा जरुरत नहीं हैं।
मगर आप इंटरनेट बैंकिंग Cryptocurrency Trreding सिक्योरिटी फार्म या संववेदनशील कार्य करते हैं तो आपके लिए जरुरी नहीं बल्कि अनिवार्य हैं। इन कामों के लिए आपको VPN हमेशा Use करना चाहिए।
VPN के क्या फायदे हैं?
वैसे देखा जाये तो बहुत से फायदे हैं मगर इन सभी के बारे में बताना थोड़ा मुश्किल हैं। इसलिए हम मात्र 5 फायदों के बारे में बतायेंगे। इन्हे ध्यान से पढ़ें।
1.Privacy - जो लोग हमेशा अपनी Privacy लेकर चिंतित हैं। उनके लिए VPN बहुत अच्छा विकल्प हैं क्योंकि VPN User की वास्तविक आइडेंटिटी और लोकेशन को छिपा देता हैं और यह IP Address छिपा देता हैं जिससे वह पूरी तरह से छिपकर कर काम करता हैं यानि कि वह किस वेबसाइट पर गया और कब गया और उसने वहाँ से क्या चीज़ डाउनलोड की यह किसी को पता नहीं चलता।
2. Security- इंटरनेट पर आए दिन न जाने कितने स्कैम ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग और डाटा चोरी जैसे मामले आते रहते हैं। इसलिए आपको इनसे बचने के लिए VPN का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह एक सुरक्षित कनेक्शन प्रोवाइड करता हैं और आपको पूरी तरह से Secure रखता हैं। इसलिए VPN सुरक्षा उद्देश्य से जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
3. Performance - आपने कुछ खास वेबसाइट पर स्लो इंटरनेट स्पीड अनुभव जरूर किया होगा असल में इसे Data Throttling कहते हैं। यह आपकी इंटरनेट स्पीड को स्लो कर देता हैं। जिससे परफॉर्मेंस पर काफी बुरा असर पड़ता हैं मगर VPN समस्या को दूर कर सकता हैं क्योंकि VPN आपके इंटरनेट ट्रैफिक को Encrypt कर देता हैं। इससे आपको High Performance मिलती हैं।
4. Bypass Restriction - VPN, Internet Service Provider द्वारा लगाए Restriction यानि प्रतिबंध को बाईपास करके प्रतिबंधित सेवाओं को एक्सेस करने में मदद करता हैं। यह Geographical Instruction को भी बाई पास करता हैं जिससे आप उन वेबसाइट को भी एक्सेस कर सकते हैं जो आपके देश में बैन हैं।
5. Freedom of Internet- जो लोग इंटरनेट की आज़ादी पर विश्वास रखते हैं। उन लोगों के लिए VPN एक आशीर्वाद से कम नहीं क्योंकि VPN की मदद से आप पूरी आज़ादी से इंटरनेट को यूज़ कर सकते हैं।
VPN के क्या नुकसान हैं?
1. कई लोग मानते हैं कि VPN इस्तेमाल करने से कोई उन्हें पकड़ नहीं पाएगा मगर यह गलत है क्योंकि आप अपने आप को पूरी तरह से छुपा नहीं पाओगे। आपका डाटा VPN Server में मौजूद रहेगा। इसलिए इससे कोई गलत काम न करें।
2. कई सारे फ्री VPN Services आपके डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपने जो एक्सेस किया हैं। उनके पास उन सभी की जानकारी होती हैं। इसलिए आपको भरोसेमंद फ्री VPN का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
3. VPN का सबसे बड़ा नुकसान यह हैं कि हैकर इससे अपनी पहचान छुपाने में कई हद तक सफल हो जाते हैं क्योंकि इसे अच्छे और बुरे दोनों इस्तेमाल करते हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments