Artificial Intelligence के बारे में आपने जरूर सुना होगा और आजकल तो आप सभी अपने स्मार्ट फ़ोन में Google Map, Google Assistance जैसे Software के रूप में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पुरे ब्रह्माण्ड में मनुष्य ही एक ऐसा हैं जिसके पास दिमाग हैं और वो इसका इस्तेमाल ठीक तरह से कर सकता हैं। इंसान आज अपने दिमाग की वजह से कहाँ से कहाँ पहुंच गया। इंसानो ने अपने दिमाग से कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन इत्यादि और भी बहुत सारी चीज़ो का अविष्कार किया हैं। जिसकी वजह से आज हमारी जिंदगी को एक नई दिशा मिल चुकी हैं।
आज Technology के क्षेत्र में इंसान ने इतना विकास कर लिया हैं कि अब वह उसी की तरह सोचने समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला एक चलती फिरती मशीन तैयार करने की सोच रहा हैं। इस Advance Technology से बनने वाली Machine को ही Artificial Intelligence कहा जाता हैं। इसके बारे में लोगो को ज्यादा कुछ तो पता नहीं हैं इसलिए मैं आपको Artificial Intelligence के बारे में बताऊँगा कि यह होता क्या हैं इसका इस्तेमाल कहाँ पर किया जाता हैं और इसके नुकसान और फायदे क्या क्या होते हैं?
Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता कहते हैं। यहाँ कृत्रिम का मतलब किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया से होता हैं और बुद्धिमता का मतलब इंटेलीजेंट से होता हैं। इसे AI भी कहा जाता हैं। यह कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा हैं जो ऐसी मशीन को विकसित करती हैं जो इंसान की तरह सोच सके और काम कर सके। जब हम किसी कंप्यूटर को इस तरह से तैयार करते हैं कि वो इंसान की दिमाग से काम कर सके तो इसे Artificial Intelligence कहा जाता हैं। मतलब जब हम किसी मशीन में कुछ इस तरह के प्रोग्राम सेट करते हैं जो किसी इंसान की तरह काम कर सके तो इसे Artificial Intelligence कहा जाता हैं। इंटेलीजेंट की ताकत इंसानो के अंदर अपने आप ही बढ़ती जाती हैं। हम किसी को देखकर छूकर इत्यादि करके यह सोच पाते हैं कि उस चीज़ के साथ कैसे व्यहवहार करना हैं। ठीक उसी तरह से कंप्यूटर के अंदर भी एक तरह के इंटेलिजेंस को बनाया जाता हैं जिसके जरिये कंप्यूटर सिस्टम को तैयार किया जाता हैं। यह उसी तरह से काम करता हैं जैसे इंसानो का दिमाग काम करता हैं। कंप्यूटर साइंस के कुछ वैज्ञानिक ने Artificial Intelligence की परिकलपना दुनिया के सामने रखी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि AI के मदद से ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने की योजना बनाई जा रही हैं। जो वैसा ही सोच सके जैसे इंसानो का दिमाग सोचता हैं समझता हैं। बस यहि कारण हैं कि Artificial Intelligence पर इतना ज्यादा जोर दिया जा रहा हैं क्योंकि यह समय की बहुत बचत करती हैं। कंप्यूटर साइंस में AI को Machine Learning के नाम से भी जाना जाता हैं। यह किसी भी सिस्टम को अपने अनुभव अपने साथ ही सीखने और खुद ज्यादा बेहतर बनाने की सुविधा देता हैं। Machine Learning कंप्यूटर प्रोग्राम को डेवलपमेंट पर ज्यादा जोर देता हैं जो किसी भी डाटा में अपने आप Access करे और अपने आप सिख सके जिस तरह इंसान अपने अनुभव से अपने काम करने की क्षमता और बेहतर करते हैं। ठीक उसी तरह AI के प्रोग्राम में भी मशीन सीखने का काम करती हैं आज ले समय में Artificial और Machine Learning के लिए सबसे ज्यादा Python Programming Language इस्तेमाल किया जाता हैं।
Who Started Artificial Intelligence?
जब इंसान कंप्यूटर की असली ताकत को खोज रहा था तब इंसान यह बात सोचने पर मजबूर हुआ कि क्या मशीन इंसानो की तरह काम कर सकती हैं। इसी सवाल से Artificial Intelligence की शुरुआत हुई थी। इसको बनाने के पीछे एक ही उद्देश्य था कि एक ऐसी मशीन को बनाया जाए जो इंसानो की तरह बुद्धिमान हो और इंसानो की तरह तरह काम कर सके। सन 1995 में जॉन मैकार्थी ने सबसे पहली बार Artificial Intelligence शब्द का इस्तेमाल किया था। वो एक अमेरिका कंप्यूटर साइंस के वैज्ञानिक थे। जिन्होंने पहली बार सन 1956 में इसके बारे में एक Conference में बताया था। इसलिए इन्हे Artificial का जनक भी कहा जाता हैं।
Artificial Intelligence कोई नया विषय नहीं हैं बहुत सालो से दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही हैं। आज Artificial की मदद से बहुत सारी फिल्म भी बनाई जा चुकी हैं। जैसे रोबोट, मैट्रिक्स टर्मिनेटर इत्यदि जिनमें दिखाया गया था कि आखिर एक रोबोट कैसे इंसानों की तरह सोचता हैं और काम करता हैं।
Uses of Artificial Intelligence
1. आज के समय में Artificial Intelligence की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं और यह आज ऐसा क्षेत्र बन गया हैं जिसकी चर्चा Technology के साथ साथ Business के क्षेत्र में भी बहुत ज्यादा हो रही हैं। कई विशेषज्ञों का तो यह भी मानना हैं कि Artificial Intelligence ही हमारा भविष्य हैं लेकिन अगर हम अपने चारो तरफ देखेंगे तो पता चलेगा कि यह तो हमारा भविष्य नहीं हैं। यह हमारा वर्तमान हैं।
2. आज Technology के विकास के साथ हम किसी न किसी वजह से Artificial के साथ जुड़े हुए हैं। आजकल बहुत सी कम्पनियाँ Machine Learning पर बहुत ज्यादा निवेश कर रही हैं। इसके जरिये आज बहुत से Artificial Product और बहुत से App हमारे लिए उपलब्ध हैं।
3. आप लोगो ने Apple फ़ोन को जरूर देखा होगा और इसके लोकप्रिय Personal Assistant Siri के बारे में भी जरूर सुना होगा।यह AI का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं। इससे आप वह चीज़े करा सकते हैं जो आप पहले इंटरनेट पर टाइप किया करते थे। जैसे: मैसेज भेजना, इंटरनेट से कोई जानकारी निकालना, किसी App को खोलना इत्यादि काम आप बिना फ़ोन हाथ लगाए सीरी से करा सकते हैं।
4. सीरी आपकी भाषा सवालो को समझने के लिए Machine Learning Technology का इस्तेमाल करती हैं। हालाँकि यह iPhone और iPad में ही उपलब्ध हैं। इसी तरह से Alexa Device, Windows Cortana और Android फ़ोन की Google Assistant हैं जो सीरी की तरह काम करने के लिए उपयोग किय जाते हैं।
5. आज गूगल अपने बहुत से क्षेत्रों में Artificial Intelligence का इस्तेमाल करता हैं। Google Map में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता हैं। Google Map हमारी Location को Track करती हैं और हमे सही रास्ता बताने के लिए Artificial Intelligence का उपयोग करती हैं।
6. आजकल Artificial Intelligence का इस्तेमाल केवल स्मार्ट फ़ोन में ही नहीं बल्कि ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में भी हो रहा हैं। अगर आप कारो के शौकीन हैं तो आपको टेस्ला जानकारी जरूर होगा। इस कार में सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर्स हैं जो Artificial Intelligence पर काम करता हैं।
7. आजकलArtificial Intelligence का इस्तेमाल Manufacturing के क्षेत्र में बहुत हो रहा हैं। पहले के समय में जिस काम को करने के लिए बहुत से लोगो की जरुरत होती थी। आज के समय में मशीन की मदद से वही काम बहुत तेजी से और कम मजदूरों के साथ आसानी से हो जाता हैं।
Benefits of Artificial Intelligence
1. Artificial Intelligence की मदद से आपकी बहुत गलतिया कम होती हैं और आपके काम करने की क्षमता और भी बेहतर हो जाती हैं।
2. Artificial Intelligence की मदद से आप किसी भी निर्णय को जल्दी ले पाते हो और काम को जल्दी कर पाते हैं।
3. मशीनो से आप ज्यादा लम्बे समय तक काम ले सकते हैं वही अगर आप इंसान को देखेंगे तो उनको एक समय के बाद की आराम की जरुरत होती हैं।
4. Artificial Intelligence की मदद से आप संचार, रक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता हैं।
Disadvantage of Artificial Intelligence
1. Artificial Intelligence के बारे में यह भी कहा जाता हैं कि इसके आने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान इंसान को ही होगा।
2. आने वाले समय मशीन इंसानो के जगह पर काम करेगी और वह किसी भी काम को स्वय के निर्णय से ही किया करेगी जो मनुष्य के लिए अच्छी बात नहीं हैं अगर इन सब पर अंकुश न लगाया गया तो इससे इंसानो के लिए खतरा हो सकता हैं।
3. Artificial Intelligence की मशीन को बनाने के लिए बहुत ज्यादा लागत की जरुरत होती हैं क्योंकि ये मशीने ज्यादा कॉम्प्लेक्स होती हैं।
4. इसमें कोई शक नहीं हैं कि Artificial Intelligence आने के बाद से नौकरियाँ कम होती जा रही हैं जिसकी वजह से भविष्य में बेरोजगारी की समस्या और भी बढ़ने वाली हैं।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें।
All Computer PDF Notes Available: Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments