What is Computer Virus & Antivirus?
कंप्यूटर वायरस और एंटी वायरस क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में।
Computer Virus एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर में मौजूद सभी डाटा और फाइल्स को नुकसान पहुँचाता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो कंप्यूटर वायरस एक हानिकारक सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के Data को नष्ट कर देता है।
Virus का पूरा नाम Vital Information Resources Under Siege होता है।
जब एक बार Virus कंप्यूटर में आ जाता है तो यह अपने आप ही पूरे कंप्यूटर में फ़ैल जाता है और कंप्यूटर के सभी Data को Corrupt यानि नष्ट कर देता है।
Virus का काम कंप्यूटर के Data को चुराना, Data को नुकसान पहुँचाना और Data को Modify करना होता है।
Virus के पास अपनी खुद की Copy करने की क्षमता होती है जिसके कारन यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आसानी से फैलते रहता है।
Computer Virus को Self - Replicating Program भी कहते हैं क्योंकि यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में अपने आप फैलते रहता हैं।
Computer Virus का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर के कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करना होता है यानि कि कंप्यूटर के कार्य करने की क्षमता को बहुत स्लो कर देता है।
दुनिया में सबसे पहले कंप्यूटर वायरस को 1971 में Robert Thomas ने विकसित किया था जिसका नाम Creeper था।
आजकल बहुत सारे Antivirus Software Available है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर को वायरस से बचा सकते है। Antivirus हमारे कंप्यूटर को अच्छी तरह से Scan करता है और जब भी उसे कोई Virus मिलता है तो वह उसी समय उसे Delete कर देता है। कुछ Famous Antivirus है जैसे: QuickHeal, McAffe, Kaspersky इत्यादि।
Computer Virus के प्रकार
Computer Virus के प्रकार नीचे दिए गये है।
1. Boot Sector Virus
इस Virus को Boot Infector, MBR, DBR Virus के नाम से भी जाना जाता है। जब कंप्यूटर को बूट किया जाता है तो तब यह Virus कंप्यूटर में फैलता है।
यह कंप्यूटर के उस हिस्से को नुकसान पहुंचाता है जहाँ पर Operating System की महत्वपूर्ण Files होती है।
सरल शब्दों में कहें तो Boot Sector Virus, Operating System के हिस्से को नुकसान पहुंचाता है।
यह वायरस Corrupt हुई मीडिया फाइल, इन्फेक्ट हुई स्टोरेज डिवाइस और असुरक्षित कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा कंप्यूटर में प्रवेश करता है।
Boot Sector Virus के पास कंप्यूटर में मौजूद सभी प्रकार की Disk Files को Infect करने की क्षमता होती है। लेकिन इसके बावजूद User, Antivirus का प्रयोग करके इस वायरस को कंप्यूटर से हटा सकते हैं।
2. Web Scripting Virus
Web Scripting Virus एक प्रकार का Malware है जो Web Browser को नुकसान पहुंचाता है। यह Virus संक्रमित Website और Pop Ups की मदद से कंप्यूटर में फैलता है।
यह Virus कंप्यूटर में मौजूद जानकारी को नुकसान पंहुचा सकता है। कंप्यूटर में मौजूद Data को चुरा सकता है और कंप्यूटर के काम करने की स्पीड को कम कर सकता है।
Web Scripting Virus बहुत ही तेजी से कंप्यूटर में फैलता है और User को Spam Mail भी भेज सकता है।
Types of Web Scripting Virus
यह Virus 2 प्रकार का होता है।
Persistent Web Scripting Virus
यह Virus कंप्यूटर में लगातार Attack करता है जिसके कारन कंप्यूटर को बहुत ज्यादा नुकसान होता है।
Non - Persistent Web Scripting Virus
इस प्रकार के Virus को User देख नहीं सकता है और यह User की जानकारी के बिना यह Virus कंप्यूटर में Attack करता है।
3. Append Virus
Append Virus एक ऐसा Virus होता है जो File के अंत में अपने हानिकारक Code को डाल देता है। दूसरे Virus की तुलना में Append Virus का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह Virus कंप्यूटर के किसी भी हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचाता है, जिसके चलते यूजर को इस बात का पता नहीं लग पाता है कि यह Virus कंप्यूटर में मौजूद है।
4. Macro Virus
Macro Virus एक ऐसा Virus है जिसे Macro Language में लिखा जाता है। Macro Language एक Programming Language है। यह Virus कंप्यूटर में मौजूद डेटा और फाइलों को नुकसान पहुंचाता है।
यह Virus कंप्यूटर में तब फैलता है जब कंप्यूटर में मौजूद किसी Infected Document को Open किया जाता है।
यह Virus, MS Word और MS Excel जैसे प्रोग्राम के द्वारा भी फैलता है। जब भी कोई यूजर MS Word और MS Excel का Use करके किसी फ़ाइल को Open करता है तब Macro Virus के फैलने के Chances ज्यादा होते है।
Macro Virus के पहले Version का नाम Concept था जो Email के द्वारा कंप्यूटर में फ़ैल गया था।
5. Resident Virus
यह एक प्रकार का Virus है जो कंप्यूटर की Primary Memory में मौजूद होता है जिसे हम RAM कहते है।
जब कोई यूजर कंप्यूटर को Open करता है तो यह Virus Active हो जाता है और Computer में चल रही फाइलों को Corrupt कर देता है।
Resident Virus किसी भी कंप्यूटर के लिए Harmful होते है क्योंकि यह पुरे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।
6. Multipartite Virus
यह Virus कई प्रकार से कंप्यूटर में मौजूद फाइलों को Infect करता है। यह Boot Sector और Hard Drive पर Executable फाइलों को नुकसान पहुंचाता है। यह Virus बहुत ही तेज Speed से कंप्यूटर में फैलता हैं।
7. File Infector Virus
यह एक प्रकार का Malware है जो Executable फाइलों को Infect करता हैं। यह वायरस Infected फाइलों के Execute होने पर Active हो जाता है। इस प्रकार के वायरस Macintosh, Windows और Unix जैसे Operating System को Infect करता है।
8. Computer Worm
यह भी एक प्रकार का Virus है लेकिन तकनिकी रूप से Virus से अलग है। Virus की तरह Computer Worm भी कंप्यूटर में फैलता है।
9. Trojan Horse
यह एक प्रकार का Malware है। जब कोई यूजर कंप्यूटर में किसी नए प्रोग्राम को Install करता है तब यह Virus कंप्यूटर में प्रवेश कर जाता है। यह Virus कंप्यूटर को Unauthorized Access प्रदान करता है। Trojan Horse कंप्यूटर में मौजूद फाइलों को डिलीट कर सकता है।
10. Cavity Virus
Cavity Virus को Space filler Virus के नाम से भी जाना जाता है। यह Virus फाइल के खाली जगह में मौजूद होता है और इस Virus को पहचानना User के लिए काफी मुश्किल होता है।
11. CMOS Virus
CMOS एक प्रकार की Memory Chip है जो कंप्यूटर के Configuration को Delete और Reset कर सकता है।
12. Companion Virus
यह Virus फाइलों में मौजूद होता है जो फाइलों के Execute होने पर Active हो जाता है। यह Virus हार्ड ड्राइव के फाइलों को Delete करता है।
13. Encrypted Virus
यह हार्ड ड्राइव में मौजूद डेटा और फाइलों को Encrypt करता है। Encrypted Virus 2 प्रकार के होते हैं। पहला Encrypted Virus Body और दूसरा Decryptor.
14. Executable Virus
यह Non - Resident कंप्यूटर Virus है जो Executable फाइलों में मौजूद होता है। जब Infected फाइलों को Execute किया जाता है तब यह Virus, Active हो जाता है।
15. Polymorphic Virus
इस Virus का पता लगाना Antivirus के लिए भी मुश्किल होता है। यह Computer को प्रभावित करता है जिसकी वजह से कंप्यूटर के कार्य करने की स्पीड कम हो जाती है।
यह Virus, Malware का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में फैलता है।
16. Rabbit Virus
इस Virus को fork bomb के नाम से भी जाना जाता है जो कंप्यूटर की स्पीड को कम कर देता है।
17. Stealth Virus
यह एक प्रकार का Hidden Virus है जो Operating System की Process को Infect करता है। इस Virus को पहचानना मुश्किल होता है क्योंकि यह Virus अपने आपको फाइलों और बूट सेक्टर में छुपा लेता है।
Computer में Virus क्यों आता है?
Computer में Virus आने के निम्नलिखित कारण है।
1. एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर के साथ Connect करने से Virus कंप्यूटर में आ सकता है।
2. एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर करते समय भी Virus कंप्यूटर में आ सकता है।
3. इंटरनेट के द्वारा भी Virus कंप्यूटर में आ सकता है।
4. Computer में Program और Application Download करते समय Virus फैल सकता है।
5. Browser का इस्तेमाल करते समय कई सारे Virus कंप्यूटर में प्रवेश कर सकते है।
Computer में Virus आने से कैसे रोके?
1. Computer को Virus से बचाने के लिए हमें कंप्यूटर को लगातार Update करना होगा क्योंकि जब कंप्यूटर Update होता है तो उसमे नए Feature Add हो जाते है जो कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षित रखते है।
2. अपने कंप्यूटर में Antivirus का प्रयोग करें क्योंकि Antivirus कंप्यूटर में मौजूद Virus को Scan करके उसे Delete कर देता है।
3. यदि यूजर कंप्यूटर में डेटा और फाइलों को Secure करने के लिए कमजोर Password का इस्तेमाल करता है तो Virus आसानी से Data को चुरा सकता है और फैल सकता है। इसलिए यूजर को हमेशा Strong Password का इस्तेमाल करना चाहिए।
4. कंप्यूटर में Firewall का इस्तेमाल करें। यह भी एक प्रकार का Free Antivirus है जो Malware जैसे वायरस को Delete कर देता है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments