नीला आधार कार्ड क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में
What is Blue Aadhar Card in Hindi
आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज हो गयी है। चाहे यात्रा करनी हो होटल बुक करनी हो किसी योजनाओं का लाभ उठाना हो इत्यादि अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है।
लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड भी दो तरह के होते हैं। एक नीला आधार कार्ड और दूसरा सफ़ेद आधार कार्ड। हम सभी लोग सफेद आधार कार्ड का ही उपयोग करते है किन्तु बहुत से लोगो के पास नीला आधार कार्ड नहीं होता है और ना ही नीला आधार कार्ड के बारे में जानते हैं।
आज मै आपको इस पोस्ट में नीला आधार क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताऊंगा और नीला आधार कैसे बनाते है? यह भी बताऊंगा तो दोस्तों इस पोस्ट को आप बिल्कुल ध्यान से शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको सभी चीज अच्छी तरह से पता चले।
नीला आधार कार्ड क्या है?
नीला आधार कार्ड 5 वर्षों से कम बच्चों के लिए बनाया जाता है। जिसे बाल आधार भी कहते है। यह आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होते हैं। किन्तु इसमें बायोमेट्रिक सत्यापन की जरुरत नहीं पड़ती है।
नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों के माता पिता के पहचान की जरुरत पड़ती है। UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान कर दी है।
नीला आधार कार्ड साल 2018 में शुरुआत की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य था बच्चों की पहचान और सुरक्षा को बेहतर बनाना। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा प्रदान की गयी योजनाओं का लाभ मिल सकें।
नीला आधार कार्ड के फायदे
नीला आधार कार्ड बनवाने के निम्नलिखित फायदे हैं।
बच्चों की सुरक्षा और एक पहचान बनाने के लिए।
बच्चों के लिए सरकार द्वारा पेश की गयी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए।
स्कूल में Admission के लिए आधार का होना जरुरी।
स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए।
नीला आधार के नुकसान
नीला आधार के फायदा होने के साथ साथ इसका कुछ नुकसान भी है जो निम्नलिखित दिया हुआ है।
5 वर्ष बाद के बच्चों को नीला आधार कार्ड अपडेट करवानी होगी क्योंकि यह नीला आधार कार्ड 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए ही होता है।
बच्चों के आधार कार्ड का दुरूपयोग होने का खतरा रहता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का कोई बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं किया जाता है।
नीला आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
नीला आधार बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।
बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र या फिर अस्पताल से Discharge के समय का प्रमाण पत्र।
माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अनिवार्य।
नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें?
नीला आधार कार्ड और आम आधार कार्ड में क्या अंतर है?
आइये अब हम नीला आधार कार्ड और आम आधार कार्ड के अंतर के बारे में समझते हैं।
नीला आधार कार्ड
1. इसे बाल आधार भी कहते है और इसे 5 साल से कम आयु के बच्चों के लिए बनाया जाता है।
2. इसका रंग नीला होता है।
3. इसमें बायो मेट्रिक डाटा उपलब्ध नहीं होता है।
4. इसमें आधार की संख्या 12 होता हैं।
5. इसमें आपके बच्चों को टीकाकरण, शिक्षा, पोषण और अन्य बाल योजनाओं को लाभ मिलता है।
आम आधार कार्ड
1. इसे 5 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बनाया जाता है।
2. इसका रंग सफेद होता है।
3. इसमें बायो मेट्रिक डाटा का उपलब्ध होता है।
4. इसमें भी आधार की संख्या 12 होता हैं।
5. यह कार्ड सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी और फायदेमंद होता हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments