मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
1.पहले से शुरु कंप्यूटर को दोबारा से शुरू करना कहलता है?
a) वार्म बूटिंग b) कोल्ड बूटिंग C ) लॉगइन ऑफ D ) शट डाउन
Ans. a
2. माउस में बटन की संख्या कितनी होती है?
a)2 b )3 c )4 d )a, b both
Ans. b
3.PNG का पूरा नाम क्या है?
a) portable network Graphics b) portable net Graphics
c) portable network group d) non of these
Ans. a
4.........किलोबाइट से 1 मेगाबाइट बनता है? .
a) 256 b) 1024 c) 128 d) 512
Ans. b
5.Computer Monitor पर Blink (झपकी ) होने वाला चिह्न कहलता है?
a) Pointer b) Cursor c) Track Ball d) Mouse
Ans. b
6. वर्चुअल मेमोरी का आकर......... पर निर्भर करता है?
a) डाटाबेस पर b) एड्रेस लाइन पर c) डिस्क स्पेस d) उपरोक्त्त पर
Ans. c
7. Computer CPU में Memory, Control और ........ तीन यूनिट होते है ?
a) अर्थमैटिक/लॉजिक b) Input - Output c) माइक्रोप्रोसेसर d) none
Ans. a
8. ENIAC का पूरा नाम क्या है?
a) Electronic Numerical Integrator and Coder
b) Electronic Numerical Integrator and Computer
c) Electronic Numerical Interpreter and Computer
d) Electronic Numerical Isolator and Computer
Ans. b
9)फर्म वेयर का अर्थ क्या है?
a) हार्डवेयर का सॉफ्टवेयर b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर c) सिस्टम सॉफ्टवेयर d) ऊपरोक्त सभी
Ans. a
10. कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी में किसका प्रयोग हुआ?
a) IC b) Transistor c) ULSI d) None of these
Ans. c
11. मध्यम के माध्यम से किसी Object की Properties देखने के लिए क्या करेंगे?
a) Shift Clicking b) Dragging c) Dropping d) Right Clicking
Ans. d
12. USB Device किस सरचना का अनुसरण करता है ?
a) Halfman b) Hash c) Tree d) List
Ans. c
13. स्पैम किससे सम्बंधित है ?
a) Art b) Song c) Game d) Computer
Ans. d
14. निम्न में से आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
a) प्लांटर b) CRT मॉनिटर c) ईयर फोंस d) डिजिटल कैमरा
Ans. d
15. निम्लिखित में कोनसा पॉइंटिंग डिवाइस नहीं है?
a) Optical Pen b) Mouse c) Joy Stick d) Scanner
Ans. d
16. Inkjet Printer मे पाई जाने वाली रंगीन स्याही की बोतल मई मूल रंगो की संख्या >....... है
a) 3 b) 2 c) 10 d) 30
Ans. a
17. Data Processing से आशय है ?
a) डाटा को व्यवस्थित करना
b) डाटा को उपयोगी बनाना c) डाटा का संग्रह करना d) उपरोक्त सभी
Ans. d
18. IBM का पूर्ण रूप है ?
a) इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन
b) इंडियन बिज़नेस मशीन
c) इटलियन बिज़नेस मशीन
d) इंटेरगराल बिज़नेस मशीन
Ans. a
19. Microprocessor के निर्माता कौन है ?
a) Intel b) Apple c) IBM d) HCL
Ans. a
20. MP3 ...... है ?
a) माउस b) प्रिंटर c) साउंड फॉर्मेट d) मोबाइल फ़ोन
Ans. c
21. Computer का वह भाग जिसे हम छू नहीं सकते ?
a) Hardware b) Monitor c) Software d) CPU
Ans. c
22. इनपुट को आउटपुट मे रूपांतरण कौन करता है ?
a) पेरिफेरल्स b) मेमोरी c) स्टोरेज d) सी.पी.यूं.
Ans. d
23. Firewall ......... है ?
a) कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचता है b) कंप्यूटर को सुरक्षा करता है
c) ऑपरेटिंग सिस्टम है d) All of the above
Ans. b
24. पुन: प्रयोग की जा सकने वाली ऑप्टिकल स्टोरेज का संछिप्त नाम होगा?
a) CD b) RW c) ROM d) DVD
Ans. b
25. निम्नलिखित में सबसे बड़ा कौंन है ?
a) PB b) ZB c) TB d) EB
Ans. b
26. एक USB Pen Drive किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस के अंतर्गत है ?
a) Secondary b) Primary c) Both d) None
Ans. a
27. Bit का समहू कहलाता है ?
a) Nibble b) Record c) Byte d) Word
Ans. c
28. निम्न्न में से कौन सी कुंजी , कर्सर के बाई तरफ के अक्षर को मिटाती है ?
a) Space Bar b) Delete c) Backspace d) None Of these
Ans. c
29. CPU और I / O के बीच Signals के Movement को कौन नियंत्रित करता है ?
a) ALU b) CU c) Memory Unit d) None
Ans. b
30. मॉनिटर है ?
a) Storage device b) Output device c) Processing device d) Input device
Ans. b
31. Recycle Bin स्वत:कॉन्फ़िगर हो जाता है ताकि यह आपके Computer की Hard Disk का........ डाटा को स्टोर करने के योग हो जाये?
a) 10% b) 1% c) 5% d) 15%
Ans. c
32. निम्नलिखित में कौन सा सिंबल "हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम' के दवारा प्रोयग किया जाता है?
a) 0-7 b) 0-9,A -F c) 0 -9 d) None
Ans. b
33. WORM का पूरा नाम क्या होगा ?
a) Write On Random Memory
b) Write Once Read Many
c) Work On Real Money
d) None of these
Ans. b
34. Bluetooth की खोज किसके द्वारा की गयी?
a) Martin Cooper b) Steve Jobs c) Apple d) Ericson (Jaap Haartsen)
Ans. d
35. Telephone नंबर जनम- तिथि और ग्राहक का नाम। ...... का उद्धरण है?
a) एक फाइल b) एक रिकॉर्ड c) एक डेटाबेस d) data
Ans. b
36. कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी में किसका प्रयोग हुआ?
a) Vacuum Tube b) Transistor c) Integrated Circuits d) microprocessors
Ans. c
37)Printer की गुणवत्ता इस पर निर्भर करती है की Imageको Print करने में कितने .......प्रयुक्त होते है?
a) Pixel b) DPI c) Paper d) PPM
Ans. b
38. निम्नलिखित में से परमानेंट मेमोरी है?
a) ROM b) RAM c) CD - ROM d) CPU
Ans. a
39. नीचे दिए गए मै हार्डवेयर का उदहारण नहीं है?
a) Mouse b) Operating System c) Printer d) Monitor
Ans. b
40)निम्नलिखित में से कौन कौन से कंप्यूटर CPU के मुख्य घटक कहलाते है?
a) CU b) ALU c) Memory d) All Of Above
Ans. d
41. UNIVAC का पूर्ण रूप क्या है?
a) Universal Automatic Computer
b) Universal Automaticserial Computer
c) Universal Automatics Company
d) None
Ans. a
42. Hierarchy क्या है?
a) स्टोरेज डिवाइस b) एक नेटवर्क c) कंप्यूटर के मेमोरी को दर्शाता है d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
43) सीपीयू को ........ के नाम से भी जाना जाता है?
a) Execute b) Microprocessor c) Microchip d) Mini Computer
Ans. b
44. MICR में R का क्या मतलब होता है?
a) Reader b) Recognize c) Recognition d) Reading
Ans. c
45. सामान्य कुंजीपटल मे कितने बटन पाए जाते हैं ?
a) 111 b) 123 c) 101 D) 134
Ans. c
46. Hybrid Computer में............... का प्रयोग किया जाता हैं?
a) एनालॉग संकेतो का b) डिजिटल संकेतो का c) उपरोक्त दोनों का d) कोई नही
Ans. c
47. Computer का कार्य नहीं है ?
a) Input b) Output c) Understanding d) Controlling
Ans. c
48. Decimal Number System का आधार..... है?
a) 10 b) 8 c) 3 d) None
Ans. a
49. निम्नलिखित स्टोरेज डिवाइस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से नहीं लेकर जा सकते है?
a) Pen drive b) CD c) Hard disk d) DVD
Ans. c
50. निम्नलिखित में कौन सा इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
a) Links b) Browser c) Printer d) Search Engine
Ans . c
0 Comments