मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
Part 2 : CCC Question & Answer, 50 MCQ
1) DSM का पूरा नाम क्या है?
a) Demoralized System memory
b) Distributed Shared memory
c) Direct System module
d) Direct System memory
Ans. b
2) कंप्यूटर के पुरे संचालन को नियंत्रित करने वाला प्रोग्राम कौन सा है?
a) Working System b) Operating System
c) Peripheral System d) Controlling System
Ans. b
3) Windows OS में Ctrl + Shift के साथ Arrow Key दबाने से क्या होगा?
a) कुछ पेस्ट होता है b) कुछ डिलीट होता है
c) टेकसट का एक ब्लॉक हाईलाइट होता है d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
4) Windows एक Operating System है?
a) True b) False
Ans. a
5) IOS का पूरा नाम है?
a) International Standard Organization
b) International Student Organization
c) Integrated Service Organization
d) Internal Student Organization
Ans. a
6) डेस्कटॉप पर समय और दिनांक कहा पर दिखाई पड़ते है?
a) My Computer b) Title bar c) Status bar d) Task bar
Ans. d
7) निम्नलिखित मई कौन सा कथन Unix के बारे में गळत है ?
a) Unix is a Multitasking Operating
b) Unix is an Open-Source Software
c) Unix is a multi -user Operating System
d) Unix is a multiprogramming Operating System
Ans. b
8) Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में Start Menuको खोलने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी प्रयोग में ली जाती है?
a) Ctrl+Esc b) Press Windows Key c) a &b both d) None
Ans. c
9) कौन सा फ्रीवेयर है?
a) MS Office b) LibreOffice c) Unix d) None
Ans. c
10) Kernel क्या है ?
a) ऑपरेटिंग सिस्टम का ग्राफ़िक्स इंटरफेस b) एक Chip में Store होता है
c) Linux और Unix का एक महत्वपूर्ण केंद्र d) All
Ans. d
11) यदि Computer का समय और दिनांक गलत है तो आप किसका उपयोग करके इसे रिसेट(Reset)कर सकते है?
a) Write File b) Control Panel c) Write d) Calendar
Ans. b
12) प्रत्येक कंप्यूटर के सभी हिस्सों के ठीक से काम करने और दूसरे सभी प्रकार के प्रोग्रामों के चलने के लिए उसमे एक ....... होना आवश्यक है?
a) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर b) कम्पाइलर c) इंटरप्रेटर d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. d
13) Linux है?
a) Multitasking b) Multi -User c) both d) None
Ans. c
14) Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में Shut -down विकल पॉप -अप करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl +F4 b) Ctrl +Shift +F4 c) Win +F4 d) Alt +F4
Ans. d
15) Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में रन कमांड डायलॉगे बॉक्स को ओपन करने लिए। ....... शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl +R b) Window +R c) Shift +R d) Window +Shift +R
Ans. b
16) प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कब बिकसित किया गया है?
a) 1948 b) 1949 c) 1951 d) 1950
Ans. d
17) विंडोज के डायलॉग बॉक्स में पिछले ऑप्शन पर जाने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी इस्तमाल की जाएगी?
a) Shift +Tab b) Ctrl +Tab c) Ctrl +Shift +Tab d) Alt +Tab
Ans. a
18) Windows OS में सभी विंडोज को Minimize करने के लिए हम कोनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करेंगे?
a) Window +D b) Windows Key c) Windows +Break d) Window +M
Ans. d
19)निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज 64 bit को सपोर्ट करता है?
a) विंडोज 2000 b) विंडोज Xp c) विंडोज 98 d) विंडोज 95
Ans. b
20)निम्नलिखित में कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
a) विंडोज b) Linux c) Oracle d) DOS
Ans. c
21)विंडोज के डेस्कटॉप पर जो इमेज शो होती है उसे कहते है?
a) मेन इमेज(Main Image ) b) वॉलपेपर (Wallpaper)
c) डेस्कटॉप इमेज (Desktop Image) d) विंडोज इमेज (Windows Image )
Ans. b
22)Windows -10 Software के स्वामित्व (Owned)का एकाधिकार किसके पास है?
a) IBM b) Google c) Linux d) Microsoft
Ans. d
23) आपके PDA कंप्यूटर पर आपके द्वारा चलए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की श्रेणी एक...... ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) Real time b) Single user, multitask c) Multiuser, multitask d) Single User , Singletask
Ans. d
24) फोल्डर से आशय है?
a) डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित रखना
b) यह निर्धारित करता है की कंप्यूटर सही से सर काम कर सके
c) फाइलों को एक टेबल बना सकते है
d) फाइलों के नाम देख सकते है
Ans. a
25) Latest Windows OS कौन सा है?
a) Windows Xp b) Windows 7 c) Windows 8.1 d)Windows 10
Ans. d
26) सिस्टम को डिबग करने का अर्थ है ?
a) सही सिस्टम का पता लगाना तथा इनस्टॉल करना
b) सिस्टम मे एरर्स का पता लगाना और उसे ठीक करना
c) सही सिस्टम का पता लगाना
d) ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना
Ans. b
27) निम्नन मैं से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम की श्रेणी मई नहीं आता है?
a) Apache b) Android c) Linux d) Windows
Ans. a
28) वह कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो डिवाइस मे स्वतः पूर्ण है और ROM मे रहता है?
a) एबेंडेड ऑपरेटिंग सिस्टम b) रियल टाइम ऑपेरेटिंग सिस्टम
c) बैंच ऑपरेटिंग सिस्टम d) माइक्रोप्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. a
29) निम्नलिखित में से कौनसा संगठन कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में लोकप्रिय है?
a) राइट मैन b) हेनली c) लुइ बटन d) माइक्रोसॉफ्ट
Ans. d
30) Ubuntu Operating System को Lock करने की शॉर्टकट कुंजी Ctrl +Alt +L है?
a) True b) False
Ans. a
31) ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या आशय है?
a) इनपुट और आउटपुट डिवाइस का एक संग्रह
b) दैनिक सॉफ्टवेयर का एक संग्रह c) हार्डवेयर घटको का एक संग्रह
d) ऊपर के सभी
Ans. b
32) निम्नलिखित में से किस विंडोज में Start Button नहीं दिया गया है?
a) विंडोज 7 b) विंडोज 8 c) विंडोज Xp d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
33)Windows OS में Ctrl +F का क्या इस्तमाल है?
a) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
b) My Computer ओपन करने के लिए
c) फाइल या फोल्डर को सर्च करने के लिए
d) मिनीमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
Ans. c
34) Linux ........ ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) ओपन सोर्स b) माइक्रोसॉफ्ट c) विंडोज d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
35) सिस्टम के ........होने पर OS स्वतः बूट नहीं होता है ?
a) रिसेट b) पावर ऑन c) रीस्टार्ट d) शटडाउन
Ans. d
36) Unix में किसी फाइल लो प्रिंट करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
a) LPR b) LP c) a & b both d) PT
Ans. d
37) विंडोज कन्ट्रोल पैनल से क्या नहीं किया जा सकता है?
a) एप्लीकेशन को रन b) प्रिंटर कॉन्फ़िगरेशन
c) इनस्टॉल एप्लीकेशन d) फ़ॉन्ट्स जोड़ना
Ans. a
38) स्क्रीन पर चमकती रोशिनी (Flashing Or blinking light) को क्या कहा जाता है?
a) एक आइकॉन b) एक कर्सर c) एक पिक्सेल d)कोई भी नहीं
Ans. b
39) GUI पर आधारित प्रचालन तंत्र का नाम बताइये?
a) MS Dos b) MS Windows c) UNIX d) All of these
Ans. b
40) Windows 10 के साथ मौजूद ब्राउज़र का नाम है?
a) Internet Explorer b) Microsoft Edge c) Mozilla d) Chrome
Ans . b
41) निम्नलिखित में से कौन सी फंक्शन कुंजी Windows -10 में बूट विकल्प में न्यू लॉन्च करने के लिए प्रयुक्त होती है?
a) F8 b) F10 c) F5 d) F9
Ans. a
42) एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल की जाती है?
a) Ctrl +Tab b) Ctrl +Shift c) Alt +Tab d) Alt +Shift
Ans. c
43) डेस्कटॉप पर दिए आइकॉन से कैसे प्रोग्राम शुरू कर सकते है?
a) उस पर डबल क्लिक करके
b) उस पर क्लिक करने के बाद कीबोर्ड से इंटर की दबाकर दबाकर की दबाकर दबाकर
c) उस पर क्लिक करे d) a और b दोनों
Ans. d
44) Windows OS में स्टार्ट बटन का उपयोग क्यों किया जाता है?
a) Device Setting b) Turn Off the system
c) Run applications d) All of above
Ans. d
45) Windows को Shut -Down करने की शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl +F4 b) Alt +F4 c) Win +F4 d) Ctrl +Shift +F4
Ans. b
46) BIOS का प्रयोग किसके दवारा किया जाता है?
a) कम्पाइलर दवारा b) इंटरप्रिंटर दवारा
c) ऑपरेटिंग सिस्टम दवारा d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दवारा
Ans. c
47) विंडोज के डयलॉग बॉक्स में अगले टैब पर जाने के लिए ......इस्तेमाल किया जाता है?
a) Alt +Tab b) Ctrl +Tab c) Shift +Tab d) Ctrl + Shift +Tab
Ans. b
48) Ubuntu प्रोग्रामर के लिए सबसे अच्छा LINUX DISTROS है?
a)True b) False
Ans. a
49) Ubuntu को कॅनॉनिकाल लिमिटेड (Canonical Limited) द्वारा लॉन्च किया जाता है ?
a) True b) False
An. a
50) यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय में एक से जायदा प्रोग्राम को सपोर्ट नहीं करता है?
a) Linux b) विंडोज c) DOS d) Unix
Ans. c
0 Comments