मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
1) KYC का पूरा नाम क्या है?
a) Know your customer b) Know your cash
c) Knowledge of your customer d) None of these
Ans. a
2) बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेको के तेज निस्तरण में सहायता करता है?
a) OMR b) OCR c) Bar code reader d) MICR
Ans. d
3) MMID का पूरा नाम क्या है?
a) Mobile Money Identify b) Mobile Money Identifier
c) Both d) None
Ans. b
4) मोबाइल बैंकिंग से संभव है?
a) खातों की बचत राशि देखना b) बिजली बिल भुगतान
c) फंड ट्रांसफर d) उपयुक्त सभी
Ans. d
5) Bank द्वारा .......पर ब्याज दिया जाता है?
a) Loans b) Deposits c) Transactions d) Withdraw
Ans. b
6) 'इंटरनेट बैंकिंग 'का कार्य नहीं है?
a) खातों से नगद निकलना b) खाते का विवरण देखना
c) ऋण के लिए आवेदन करना d) हाल ही के कार्य का विवरण देखना
Ans. a
7) इसलिए ,हमे बैंको को जरूरत होती है?
a) ऋण लेने हेतु b) ब्याज प्राप्त करने हेतु
c) रुपये सुररक्षित रखने के लिए d) उपयुक्त सभी
Ans. d
8) निम्न में से कौनसा पहचान के सत्ययापन से सम्बंधित दस्तावेज है?
a) ड्राइविंग लाइसेंस b) पासपोर्ट c) पैन कार्ड d) यह सभी
Ans. d
9)एटीएम डेबिट कार्ड मुद्रित संख्या में कितने अंक होते है?
a) 12 b)14 c) 16 d) 10
Ans . c
10) RTGS में 'T ' का क्या अर्थ है ?
a) Tea b) Time c) Today d) Transfer
Ans. b
11) Aadhar से क्या है ?
a) UIDAI द्वारा जारी पहचान पत्र b) 12 अंको का संख्या कार्ड है
c) एक बचत खाता d) a और b दोनों
Ans. d
12) बैंक में खाता खोलने के लिए KYC मानदंडों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में किन दस्तावेजों को आधारिक रूप से वैध मन गया है?
a)आधार नंबर b) पासपोर्ट c) पैन d) उपयुक्त सभी
Ans. d
13) QR code का प्रयोग पहली बार कब हुआ ?
a) 1990 b) 1993 c) 1994 d) 1995
Ans. c
14) DFT का पूरा रूप क्या है?
a) Digital financial Tools b) Digital dynamic Tools
c) Dynamic Finanical Tools d) None
Ans. a
15) क्रेडिट करना किससे सम्बंधित है?
a) बैंक में पैसे जमा करना b) Cash निकालना
c) Debit d) none of these
Ans. a
16) ITZ Cash किस बैंक द्वारा अधिकृत मोबाइल वॉलेट है?
a) Finance Ministry b) SBI
c) RBI d) GOI
Ans. c
17) बैंक द्वारा ........पर ब्याज लिया जाता है?
a) जमाओ पर b) ऋण पर c) दोनों पर d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
18) Maestro card number कितने अंक के होते है?
a) 22 b) 20 c) 19 d) 18
Ans. 18
19) IMEI का पूरा नाम क्या है?
a) Internet Mobile Equipment Identity
b) International Mobile Electronic Identity
c) International Mobile Equipment Identity
d) None
Ans. c
20) Credit Card को और किस नाम से जानते है?
a) Soft money b) Easy money
c) Hard money d) Plastic
Ans . d
21) चिकित्सालय में ऑनलाइन पंजीकरण किसके माध्यम से होता है?
a) Internet b) Calc c) SMIS d) HMIS
Ans. d
22) Full form of UIDAI ?
a) University Identification Authority of India
b) Unique Identification Authority of India
c) Unique Information Authority of India
d) None
Ans. b
23) बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
a) प्रतिमाह b )तिमाही c) अर्धवार्षिक d) वार्षिक
Ans. b
24)क्या डायल करके USSD सेवा का लाभ उठा सकते हैं ?
a) *121# b) *99# c) A And B d) #123*
Ans. c
25) BHIM का पूरा नाम क्या है?
a) Unified Payment Interface b) Bahartiya Interface Money
c) International Banking Payment d) Bharat Interface For Money
Ans. d
26) QR code में कितने नंबर संग्रहित किये जा सकते है?
a) Denso Wave ,1994 b) Mark Denis ,1995
c) Denso Mark ,1995 d) Richard Denis ,1998
Ans. a
27) QR code में कितने नंबर संग्रहित किये जा सकते है?
a) 1024 b) 5028 c) 7089 d) कोई सीमा नहीं
Ans. c
28) QR code में कितने अल्फान्यूमेरिक वर्ड संग्रहित किया जा सकते है?
a) 4296 b) 5028 c) 7089 d)10000
Ans. a
29) नगद निकासी के लिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते है?
a) True b) False
Ans. a
30) Pocket किस बैंक के द्वारा शुरू किया गया है?
a) HDFC b) PNB c) ICICI d) SBI
Ans. c
31) ATM से क्या आशय है?
a) बैंको की शाखाएं b) बैंको में स्टाफ मुफ्त युक्त काउंटर
c) बिना स्टाफ के नगदी देना d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
32) PAN का पूरा नाम क्या है?
a) A Kind of account b) Permanent Account Number
c) Position Account Number d) Primary Account Number
Ans. b
33) 'व्यक्तिगत लोन 'किसी व्यक्ति के पैसे या व्यापर के आधार पर दिया जाता है?
a) सही b) गलत
Ans. a
34) NABARD किससे सम्बंधित है ?
a) बैंक b) ऋण देने वाली संस्था
c) ऋण लेने वाली संस्था d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
35) AEPS का पूरा नाम क्या है?
a) Annual Premium Equivalent System
b) Aadhar Enabled Payment System
c) Aadhar Premium Enabled System
d) Aadhar Payment Enabled System
Ans. b
36) OTP कहा भेजा जाता है ?
a) पंजीकृत मोबाइल पर b) पंजीकृत ईमेल पर
c) a तथा b दोनों पर d) किसी भी मोबाइल पर
Ans. c
37) बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले OTP में कितनी संख्याएँ होती है?
a) 4 b) 5 c) 6 d) 8
Ans. c
38) OTP की समय सीमा कितनी होती है?
a) 5 मिनट b) 10 मिनट c) 30 मिनट d) None
Ans. b
39) रुपए को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने का सुरक्षित माध्यम है?
a) डिमांड ड्राफ्ट b) चेक
c) दोनों d) कोई नहीं
Ans. c
40) भारत में प्रथम ATM लगया गया था?
a) 1980 b) 1985 c) 1987 d) 1990
Ans. c
41) UPI से क्या आशय है?
a) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस b) इमीडियेट पेमेंट इंटरफ़ेस
c) अनफाइड पे इंटरफ़ेस d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
42) निम्नलिखित का प्रयोग बैंको में चेक और डाफ्ट में किया जाता है?
a) CPU b) Bar code c) OMR d) MICR
Ans. d
43) UPI की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
a) UIDAI b) NPCI c) Both d) None
Ans. b
44) व्यापारियों द्वारा अपने ग्राहकों का पुष्टिकरण KYC कहलता है?
a) True b) False
Ans. a
45) निम्नलिखित में से कौनसा कार्य ATM नहीं करता है?
a) नगद जमा b) मिनी स्टेटमेंट
c) नियमित बिल भुगतान d) शिकायत
Ans. a
46) मोबाइल बैंकिंग सेवा है?
a) भुगतान b) बैलेंस की जाँच c) खाता लेनदेन d) उपयुक्त सभी
Ans. d
47) ABRS stand for?
a) Aadhar based remittance service
b) Aadhar based reserve service
c) Aadhar based reserve software
d) none of these
Ans. a
48) QR code का क्या अर्थ है?
a) Quick Register code b) Quick Response code
c) Quick random code d) None
Ans. b
49) IFSC code में कितने अंक होते है?
a) 11 b) 14 c) 16 d) 15
Ans. a
50) IDS का पूरा नाम क्या है?
a) Intrusion detection system
b) International detection system
c) Intrusion detection server
d) none
Ans. c
0 Comments