मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
Photoshop सीखने के फायदे
1. Adobe Photoshop 7. 0 क्या है?
Ans. मैं आपको बता दूँ Adobe Photoshop 7.0 एक Image Editing सॉफ्टवेयर है जिसे Adobe कंपनी ने बनाया है, इसलिए Photoshop के पहले Adobe जोड़ दिया गया है और जो 7.0 है वो इसका Version है।
Photoshop को 1988 में थॉमस और जॉन के द्वारा बनाया गया था। मैं आपको बता दूँ सबसे Popular और पुराना Version "Adobe Photoshop 7.0 ही यूज किया जाता है ऐसा इसलिए क्योकि ये सभी लैपटॉप या कंप्यूटर (Lower Or Higher) में अच्छी तरह से वर्क करता है, किसी तरह से वर्क करता है ,किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होता है। इसके अतिरिक्त भी Photoshop के कई Version मार्केट में Available है।
जैसे :
Release Dates ----- Version Name
Adobe Photoshop 7.0 ----- 1988
Photoshop CS ----- 2003
Photoshop CS2 ----- 2005 Photoshop CS5 ----- 2011 Photoshop CS6 ----- 2012
अब तो Photoshop CC 2013, Photoshop CC 2014, Photoshop CC 2015, Photoshop CC 2016, Photoshop CC 2017, Photoshop CC 2018, Photoshop CC 2019, Photoshop CC 2020 भी आ गया है।
2. फोटोशॉप की गुणवत्ता क्या है?
Ans. फोटोशॉप में डिजिटल कैमरे द्वारा ली गयी फोटो स्कैन की गई फोटो या इंटरनेट से डाउनलोड की गई फोटो इत्यादि का उपयोग किया जा सकता है |
इसके अतरिक्त इसमें अलग -अलग कई तरह के Tools भी होते है जिसकी सहायता से आप इस सॉफ्टवेयर में अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Image में परिवर्तन ला सकते है |
1. फोटोशॉप की सहायता से आप किसी भी Image में Effect डाल सकते है | आजकल फोटोशॉप का प्रयोग मुख्यता फोटो बनाने ,एल्बम बनाने ,Flax Banner बनाने ,पोस्टर बनाने ,शादी का कार्ड बनाने ,Cover Page बनाने ,Visiting Card बनाने इत्यादि कामो में किया जाता है | आप जितनी गहराई से फोटोशॉप को सीखेंगे उतने अच्छे तरीके से इसमें किसी भी Image को डिज़ाइन या एडिट कर पाएंगे |
2. अगर में सीधी- सीधी बात करुँ तो आप Photo से Related सभी तरह के काम इस सॉफ्टवेयर से कर सकते है......
3. फोटोशॉप की क्या क्या विशेषताएँ हैं?
Ans. फोटोशॉप की निम्नलिखित विशेषताएँ है जैसे :-
1) फोटोशॉप के द्वारा बनायी गयी Image को अलग -अलग Format में Save कर सकते है जैसे :- PNG, JPG, JPEG, GIF, PSD, PDF, TIFF etc.
2) फोटोशॉप में किसी भी Image पर आसानी से कार्य करने के लिए Layer का उपयोग किया जाता है ताकि हम सभी Image को अलग - अलग हिस्से में बाँट कर उस पर आराम से काम कर सके |
3) फोटोशॉप में बहुत सारे Effective Tool दिए होते है जिसकी मदद से फोटो में हम अलग -अलग तरह के Effect डाल सकते है |
4) फोटोशॉप की मदद से आप किसी भी Image के Size को बड़ा या छोटा कर सकते है |
5) फोटोशॉप की मदद से हम किसी भी Image का Background बदल या हटा सकते है |
6) फोटोशॉप में History पैलेट की सुविधा दी गयी है जिसमे पुरानी कार्य की सूचि दिखाई जाती है | इस पैलेट का उपयोग करके आप किसी भी Image या Photo को पुरानी स्थिति में ला सकते है | Ex: Navigator,History ,Paths Styles Etc ......
7) फोटोशॉप के द्व्रारा किसी भी Image को आप Rotate कर सकते है |
और भी फोटोशॉप के कई सारे विशेषताएँ है जो की आप आगे जानेंगे .....
4. फोटशॉप का कौन -सा Version यूज करें ?
Ans. फोटोशॉप का कौन-सा Version यूज करे ये जरुरी नहीं है ,सबसे पहले आपको ये सोचना है की आप जिस लैपटॉप या कंप्यूटर में फोटोशॉप को इनस्टॉल कर रहे है,क्या वो लैपटॉप या कंप्यूटर अच्छा है ?क्या उसकी प्रोसेसर High quality का है अगर नहीं ,तब आपको ये सोचना है की आखिर इस कंप्यूटर में फोटोशॉप का कौन-सा Version इंस्टाल करना चाहिए ताकि मेरा लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड अच्छी हो और फोटोशॉप भी अच्छे तरीके से वर्क करे अन्यथा आपका कंप्यूटर Low Quality का रहेगा और आप फोटोशॉप की कोई नयी Version जैसे :-Photoshop CC 2018 ,Photoshop CC 2019 या Photoshop CC 2020 ( Come Soon ..... )इंस्टाल कर लेंगे तो आपका कंप्यूटर Slow हो जायेगा और कंप्यूटर में फोटोशॉप भी अच्छे तरीके से वर्क नहीं करेगा।
नोट :- आजकल जितने भी लोग Photo या Image को एडिट करते है वो ज्यादातर Adobe Photoshop 7.0 ही यूज करते है क्योकि ये सभी तरह के कंप्यूटर में अच्छे तरीके से वर्क कराता है। पर हाँ अगर कंप्यूटर अच्छा है उसमे अच्छा -खासा RAM है तब आप फोटोशॉप का कोई भी नयी Version इंस्टाल कर सकते है इसमें किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं है।
मैं आपको बता दूँ अगर आपके कंप्यूटर में 512 MB ,1 GB या 2 GB RAM है फिर भी आप Adobe Photoshop 7.0 यूज कर सकते है कही पर आपको कोई दिक्कत नहीं होगा और यदि इतने ही RAM में आप फोटोशॉप का कोई नयी Version इंस्टाल कर लेंगे तो आपका कंप्यूटर हैंग भी होने लगेगा और फोटोशॉप अच्छे तरीके से वर्क भी नहीं करेगा जरा इस बात का आपको ध्यान रहे।
5. फोटोशॉप में तेज कैसे बने?
Ans. अगर आपको फोटोशॉप में ज्यादा Intelligent बनना है तो आज मै जो आपको बताने जा रहा हूँ वो सब आपको Follow करना है .......
1) सबसे पहले आप फोटोशॉप के अंदर जितने भी Shortcut Keys होते है उसे याद कर ले।
2) उसके बाद ,अगर आपको ये लगे की फोटोशॉप में इस ऑप्शन को में नहीं जानता हूँ तो सबसे पहले आप उस ऑप्शन के बारे में जानने की कोशिश करे ,इसके लिए आप इंटरनेट या अपने शिक्षक से सहायता ले सकते है।
3) अगर आपके सामने कोई एडिट किया हुआ Image दिखे तो आप भी उसी के जैसा किसी भी Image को एडिट करने का प्रयास करे इसके लिए आप इंटरनेट या अपने शिक्षक की सहायता ले सकते है।
4) फोटोशॉप में जितने भी Tab होते है उन सारे Tab को एकदम पूरी Details के साथ सीखे क्योकि फोटोशॉप में कही न कही हर ऑप्शन काम का ही होता है फ़ालतू में किसी भी ऑप्शन को नहीं दिया गया है।
जैसे :- जितने भी Tools ,Menu एवं Options है वो हमे एकदम Details के साथ सीखना हैं क्योंकि फोटोशॉप के अंदर Tools ही एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसके बिना फोटोशॉप में आप कोई काम नहीं कर सकते।
6. फोटोशॉप कैसे खोला जाता है ?
Ans. फोटोशॉप खोलने के कई तरीके है.....
1) सबसे पहले आप कीबोर्ड में Windows +R प्रेस करे ,उसके बाद आपके सामने एक Dialog Box आयेगा उसमे आपको Photoshop लिखकर Enter प्रेस कर देना है।
2) आप कीबोर्ड में Windows Button /Start Button /Start Menu को प्रेस करे,उसके बाद आपके सामने एक Search Option आयेगा उसमे आप Photoshop या Adobe Photoshop लिखकर भी फोटोशॉप Open कर सकते है।
3) ये जो तीसरा Method है ,वो Windows 7 Users के लिए है | इसके लिए सबसे पहले आपको Start Menu पर Click करना है ,अब आपको Photoshop को खोजकर उसको Open कर लेना है।
नोट :-इनमे से फोटोशॉप Open करने का सबसे अच्छा तरीका है,वो है "पहला तरीका "ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इस नियम का प्रयोग आप कोई भी Operating System जैसे :- Windows 7, Windows 8, Windows 8.1 या Windows 10 में कर सकते है |
[ फोटोशॉप को ओपन करने के बाद ]
जब आप फोटोशॉप को पहली बार Open करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से ऑप्शन दिखेगा लेकिन जब आप कीबोर्ड में Ctrl +N प्रेस करके "फोटोशॉप "में एक New Page Open कर लेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से ऑप्शन दिखेगा जो की आपको निचे में दिखाया जा रहा है।
[ New Page लेने के बाद ]
1) इसे Title Bar कहा जाता है अभी आपके सामने Untitled दिख रहा होगा क्योकि हमने अभी इस Page को किसी नाम से Save नहीं किया है जब हम इस Page को Ctrl +S के जरिये किसी भी नाम से Save कर देंगे तब वहाँ पर दूसरा नाम दिखने लगेगा जिसे ही हमलोग Title Bar कहते है।
2) इसे Menu Bar कहा जाता है जिसमे की File Menu, Edit Menu, Image Menu, Layer Menu, Select Menu, View Menu, Window Menu तथा Help Option शामिल है इन सारे Menu के अंदर भी कई सारे ऑप्शन होते है जो की हम बारी- बारी से सारे Menu के बारे में पढेंगे।
4) ये फोटोशॉप के अंदर एक ऐसी टुलो वाली बॉक्स होती है जिसमे की कई सारे Tools होते है जिसके बिना आप फोटोशोप के अंदर कोई भी काम नहीं कर सकते इसलिए ये फोटोशॉप के अंदर Main Tool Bar कहलता है।
5) Actual में ये Properties Bar होता है जो सभी टुलो का Properties दिखाता है की कौन -से टूल के अंदर आप कौन -कौन से ऑप्शन को यूज कर सकते है | जब आप किसी भी टूल जाकर क्लिक करेंगे तो ऊपर में आपको उसका Properties bar दिखेगा।
0 Comments