मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट क्या है और कोपायलट का उपयोग कैसे करे?
इस बढ़ती तकनीक के दौर में हमारे काम को बहुत ही आसान बना दिया गया है। AI टेक्नोलॉजी के निर्माण से,
इसी में से एक नाम उभर कर सामने आयी है। Microsoft Copilot ये नाम तो आप लोगों में से लगभग सभी कोई
सुने होंगे। ये एक AI चैटबॉट है जहाँ पर आप अपने सवालो के जवाब जान सकते है। यह Chat GPT और Google Gemini की तरह ही है किन्तु इन दोनों से Microsoft Copilot थोड़ा अलग है। आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा की आखिर Microsoft Copilot है क्या, यह कैसे काम करता है और
इसका उपयोग कैसे करे और भी बहुत कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलेंगे तो चलिए शुरू करते है।
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट क्या है? What is Microsoft Copilot?
Microsoft Copilot एक AI टूल है या यूँ कहे AI चैटबॉट है जो Microsoft 365 के साथ एकीकृत है
यानि की यह Microsoft के सभी प्रोडक्ट जैसे PowerPoint, Excel, Outlook, Word, OneDrive, OneNote
इत्यादि सभी के साथ मिलकर काम करता है | इसमें आप अपने दैनिक कार्यो से संबधित सवालो को पूछ सकते है और इसके अतिरिक्त यह आपको कोडिंग में काफी मदद करता है।
अगर आप एक डेवलपर है और Coding कर रहे है या फिर सिख रहे है तो Copilot इसमें आपकी मदद करेगा।
आप इससे किसी भी तरह का कोई भी सवाल पूछ सकते है। अतः सरल शब्दो में कहे तो Microsoft Copilot,
Chat GPT और Google Gemini की तरह है जहां आप अपने सवालों को पूछ सकते है और एक व्यक्ति की तरह चैट कर सकते है।
इसकी नींव सबसे पहले GPT3 के भाषा मॉडल के आधार पर रखा गया था | उसके बाद इसकी शुरुआत फरवरी 2023 में की गयी थी Microsoft के द्वारा।
इसे Microsoft Bing के रूप में लॉन्च किया गया था मतलब की Microsoft Copilot को Microsoft Bing के साथ जोड़ दिया गया है।
Microsoft Bing एक सर्च इंजन है जैसे कि Google किन्तु ये केवल सर्च करने मात्र तक ही सिमित नहीं है। इससे आप बातचीत कर सकते है और कुछ भी जानकारी जान सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट कैसे काम करता है? How Microsoft Copilot Works?
Microsoft Copilot, Microsoft 365 के सभी टूल्स के साथ काम करता है जैसा हमने आपको पहले ही
बताया की यह एक AI चैटबॉट है जो आपके पूछे गए किसी भी सवाल का उत्तर देता है किन्तु कैसे हम इसी
के विषय में समझेंगे। यहाँ पर Copilot को एक बड़े बड़े भाषा मॉडल LLM ( जिसका फुल फॉर्म है Large
Language Model ) पर बनाया गया है।
LLM एक भाषा मॉडल है जिसे सभी भाषाओं और बड़े से Text Data पर प्रशिक्षित किया जाता है तो जब
कोई उपयोगकर्ता सवाल पूछता है तो यह भाषा मॉडल उस Text को समझता है फिर विश्लेषण करता है और
उसके बाद प्रतिक्रियाएं देता है।
वही दूसरी ओर NPU का उपयोग किया जाता है जिसका फुल फॉर्म होता है Neural Processing Unit यह
एक प्रकार का प्रोसेसर है जिसे मशीन लर्निंग अल्गोरिदम का उपयोग करके बनाया जाता है। इसका काम है
सांख्यिकीय या गणितीय भाषा को बदलकर प्रारंभिक भाषा में अनुवाद करना।
जब हम किसी चैटबॉट से सवाल पूछते है तो वह सांख्यिकीय या गणितीय भाषा में समझता है क्योंकि जो कंप्यूटर
है वह केवल गणितीय भाषा ही समझता है इसलिए इन भाषा को हमारी भाषा में यानि जिस भाषा में हमने सवाल
किया है। उस भाषा में जवाब देने के लिए NPU से मदद ली जाती है। यह गणितीय भाषा को बदलकर हमें हमारी
भाषा में अनुवाद करके जवाब प्रदान करता है, तो इस प्रकार से Copilot काम करता है। अब इसे सरल शब्दों
में समझते है।
सबसे पहले Copilot को प्रशिक्षित किया जाता है उसमे डेटा इनपुट किया जाता है। उसके बाद Copilot उपयोगकर्ता के द्वारा इनपुट प्राप्त करता है जैसे हम कोई भी Prompt या Question लिखते है। अब इस इनपुट को अपने डेटा से मिलान करता है कि यह Prompt उनके डेटाबेस में शामिल है या नहीं। फिर LLM और NPU इन दोनो मॉडलों की सहायता से हमें आउटपुट प्रदान करता है।
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग कैसे करे? How to Use Microsoft Copilot?
Microsoft Copilot आपके लैपटॉप में कई जगह रहते है जहाँ से आप इसका उपयोग कर सकते है।
तो आइये यह समझें कि कैसे इसका उपयोग करना है और कहाँ कहाँ यह उपस्थित है------
Web Browser -- अगर आप मुफ्त में इसका उपयोग करना चाहते है तो इसके Free Version
को Try कर सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में copilot.microsoft.com सर्च करना है।
उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते है आप बिना Sign In के भी उपयोग कर सकते है किन्तु
समस्या ये है कि आप लम्बे समय तक बात या चैट नहीं कर पाएँगे, जैसे कि आप मान लीजिये आपने
कुछ सवाल पूछे और इसका जवाब आपको मिल गया लेकिन फिर भी आपको New Topic सर्च करने
को कहा जायेगा औरआपके जितने भी पूछे गए सवाल है वह ख़त्म हो जायेंगे।
इसलिए अगर आप लगातार Copilot से अधिक से अधिक सवाल पूछना चाहते है तो Sign In बटन
पर क्लिक करके वहाँ से इसमें अकाउंट क्रिएट कर सकते है। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
Microsoft Edge Browser में आप Microsoft के Edge ब्राउज़र में भी Copilot का उपयोग कर सकते
है। उसके लिए आपको अपने Windows में जाना है और फिर Microsoft Edge पर क्लिक करना है। सर्च
बार में ही दायी ओर Copilot का Icon दिखेगा बस क्लिक करे और उपयोग करना शुरू करे।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Microsoft Copilot के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन कंप्यूटर नोट्स पढ़ना चाहते है तो Play Store से हमारा App डाउनलोड जरूर करें।
App Name : Vinaytips
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में पता चल सके।
0 Comments