मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
MS Access क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
1. MS Access एक Application Software है।
2. MS Access एक DBMS (Data Base Management System) Software है।
3. MS Access एक RDBMS (Relational Data Base Management Software) भी है।
4. MS Access को Microsoft Company के द्वारा बनाया गया है।
5. यह Software, Database को Create, Delete, Select, Update और Alter करने की Service, Provide करता है।
6. MS Access में Create होने वाली File को Database कहा जाता है।
7. MS Access में Create होने वाली File का Extension .accdb (access database) होता है।
8. MS Access का First Version 1992 में Released किया गया था।
Features of MS Access
1. Database Creation
MS Access में किसी भी प्रकार का Database आसानी से Create कर सकते है।
2. Select Database
जो Database हमने बनाया है उसे Select करके Screen पर Show कर सकते है, Report देख सकते है।
3. Alter Database
Database में सुधार कर सकते है मतलब बदलाव कर सकते है।
4. Update Database
Database को Update कर सकते है।
5. Delete Database
Database को Delete कर सकते है।
6. Relationship
यदि हमने Database में Multiple Table बनायीं है तो हम एक दूसरे Table से Link कर सकते है।
7. Query
Query मतलब Database पर ऑपरेशन Perform करना। Data को Select करना, Data को Update करना, Data को Delete करना। जितने भी ऑपरेशन है Query के माध्यम से Perform किया जाता है।
8. Form
MS Access में Form Create कर सकते है जिमें Data की Entry कर सकते है।
9. Report
MS Access में Report तैयार कर सकते है।
10. Macro
MS Access में Macro का Use कर सकते है।
What is Data?
1. Data is raw facts.
2. Data unprocessed होता है।
3. Data unorganized होता है।
4. Data text, number, symbols, image, audio, video के रूप में हो सकता है।
5. Data को paper और memory में store किया जा सकता है।
6. Data को Process करके information में convert किया जाता है।
7. Data का कोई fix purpose नहीं होता है।
8. Data किसी object से related होता है।
What is Information?
1. Multiple Data के set को information कहा जाता है।
2. Information, organized और processed होती है।
3. Information एक meaningful way में manage होती है।
4. Data को process करके information को प्राप्त किया जाता है।
5. Information Decision लेने में Help करती है।
6. Information Data पर Depend होती है।
Data > Process > Information
What is Database?
1. Multiple inter related data के collection को database कहा जाता है।
2. Database एक फाइल होती है जिसे memory में store किया जाता है।
3. Database में data को properly manage किया जाता है।
4. Database data पर विभिन्न प्रकार के operation perform करने की service provide है।
5. Database multiple tables को store करता है।
6. Database data के उपयोग को आसान बनाता है।
7. College database, Library database और Company database ये सभी Database के उदाहरण है।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको MS Access के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन कंप्यूटर नोट्स पढ़ना चाहते है तो Play Store से हमारा App डाउनलोड जरूर करें।
App Name : Vinaytips
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में पता चल सके।
0 Comments